ePaper

विरोध. उपभोक्ताओं ने जेइ पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, सड़क पर उतरे ग्रामीण

2 Jun, 2015 10:04 am
विज्ञापन
विरोध. उपभोक्ताओं ने जेइ पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, सड़क पर उतरे ग्रामीण

गम्हरिया: विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार की सुबह गम्हरिया-सहरसा मुख्य पथ पर फुलकाहा चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. चार घंटे तक रहे जाम में राहगीरों को परेशानी हुई. जाम की सूचना के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे. बाद में पहुंचे गम्हरिया थाना के […]

विज्ञापन
गम्हरिया: विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार की सुबह गम्हरिया-सहरसा मुख्य पथ पर फुलकाहा चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. चार घंटे तक रहे जाम में राहगीरों को परेशानी हुई. जाम की सूचना के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे.

बाद में पहुंचे गम्हरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन व गणमान्य नागरिकों के प्रयास से जाम हटवाया गया. आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि सत्तरअड्डी गांव से होकर कोड़ियार तरावे की तरफ जाने वाली 11 हजार वोल्ट तार को चोर द्वारा काट लिया गया साथ ही आठ बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने चोरी की जानकारी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता व एसडीओ को दी.

घटना के दो दिनों बाद ग्रामीण जब कनीय अभियंता आशिष कुमार से मिलकर पुन: विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की तो कनीय अभियंता ने मोटी राशि की मांग करते हुए कहा कि राशि मिलने पर ही स्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा जायेगा. ग्रामीण के समझाने पर जेइ नहीं माने और अभी तक चोरी का रिपोर्ट तैयार कर विभाग को नहीं भेजा गया है. वहीं गरमी से परेशान उपभोक्ता अधिकारियों के मनमानी के खिलाफ सोमवार को एकजुट होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना मिलते ही एसआइ राजबली कुमार, आरके झा सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करवाया. मौके पर दिलीप यादव, शंभु यादव, चंद्रशेखर यादव, अमित कुमार, रोशन, नवीन मौजूद थे.
उपभोक्ताओं द्वारा सड़क जाम करने की सूचना मिली है, लेकिन कनीय अभियंता के खिलाफ कोई लिखित शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
विंध्याचल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, मधेपुरा
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar