वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विद्वान शिक्षक व महान कवि डॉ सिद्धेश्वर काश्यप ने की. गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ सिंह ने कहा कि आज का साहित्य बाजारबाद और राजनीति की गिरफ्त में है, लेकिन युवा रचनाकार आधुनिक उत्तर आधुनिक के इस दौर में भी समय और समाज का साक्षात्कार कर मानवीय अस्मिता और स्वतंत्रता को वाणी देने का कार्य कर रही है. इस मौके पर डॉ आलोक कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी रचनाओं में समय का साक्षात्कार करते है, और आधुनिक उत्तर आधुनिक जीवन की विडंबनाओं को उजागर करते है. डा रत्नेश सिंह ने कहा कि साहित्य और राजनीति की परस्परता सर्व स्वीकृहै. साहित्य में राजनीति अभिव्यक्ति पाती है, लेकिन साहित्य के लिए राजनीति कला मानवीय अस्मिता के लिए हानिकारक है.
Advertisement
आज का साहित्य राजनीति की गिरफ्त में
मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर छात्रवास में रविवार को शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के वार्षिक अधिवेशन में वर्तमान साहित्य और युवा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विद्वान शिक्षक व महान […]
मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर छात्रवास में रविवार को शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के वार्षिक अधिवेशन में वर्तमान साहित्य और युवा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने किया.
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डा सिद्धेश्वर काश्यप ने कहा कि उपरोक्त वाद और अप संस्कृति का शिकार है. किंतु युवा पीढ़ी मनुष्य की स्वतंत्रता के प्रति सजग और संघर्षशील है, उसे अनुकरण के बदले, साहनूभुति पर बल देना चाहिए और उसे ही अभव्यक्त करना चाहिए. गोष्ठी का संचालन करते हुए हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि युवा पीढ़ी ने अपनी रचनात्मकता के प्रति जागरूक है और वह बाजारन संस्कृति की विडंबनाओं को परत दर परत खोल कर मानवता की प्रतिष्ठा को बचाने का प्रयास करती है. इस अवसर पर डा रेणु सिंह को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया.
इस दौरान क्लब के कार्यक्षेत्र का विस्तार प्रमंडल स्तर पर किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से डॉ जवाहर पासवान, प्रो सिद्धेश्वर काश्यप, प्रो तंदाशरण, सुधा संध्या को क्लब का संरक्षक मनोनीत किया गया. वहीं प्राचार्या डॉ रेणु सिंह को अध्यक्ष, प्रो निखिल कुमार एवं प्रो रीता को उपाध्यक्ष, हर्षवर्धन सिंह राठौर को महासचिव, संदीप शांडिल्य व अमित कुमार को सह सचिव, प्रो संजय परमार को कोषाध्यक्ष, सारंग तनय को मीडिया प्रभारी एवं सोनी राज को क्रीड़ा प्रभारी मनोनीत किया गया. इस मौके पर छात्र नायक राजकुमार, आनंद कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement