फोटो – बालक बरामद 11कैप्सन – थानाध्यक्ष के साथ बालक बालक गया था मामा के साथ बंगाल पिता ने दर्ज करा दी सदर थाना में अपहरण की प्राथमिकी. थानाध्यक्ष ने कहा परिजन की लापरवाही से पुलिस का हुआ समय बर्बाद.मधेपुरा.शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ला से गत 25 मई को कथित रूप से अपहृत बालक राज कुमार रविवार को अपने मामा के साथ सदर थाना पहुंचा और इसके साथ ही इस बालक के अपहरण के मामले का पटाक्षेप हो गया. ज्ञात हो कि जय प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी सुनील सिंह ने बीते 25 मई को अपने दस वर्षीय पुत्र राजकुमार के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए सदर थाना में आवेदन दिया था. सुनील सिंह के आवेदन पर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने थाना कांड संख्या 286/15 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया था. अचानक रविवार को अपने मामा मिथुन कुमार के साथ थाना पहुंच कर राज कुमार ने बताया कि वह अपने दूसरे मामा सुभाष कुमार के साथ अपने मां के ननिहाल पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद जिले के न्यूफरक्का आम खाने चला गया था. वहीं परिजन की लापरवाही के कारण अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि राज कुमार के पिता के कारण पुलिस का समय बरबाद हुआ है. ज्ञात हो कि राज कुमार मधेपुरा में अपने पिता के साथ नहीं रहता है. बीएनएमयू कैंपस में राज कुमार के नाना विद्यानंद सिंह को आवास मिला हुआ है. राज कुमार अपने नाना के साथ कैंपस परिसर में ही रहता है. वहीं इस बालक की मां पूनम सिंह भी पति और बच्चे को मधेपुरा में छोड़ कर दिल्ली में कई वर्षों से रह रही है.
BREAKING NEWS
कथित अपहृत बालक पहुंचा थाना
फोटो – बालक बरामद 11कैप्सन – थानाध्यक्ष के साथ बालक बालक गया था मामा के साथ बंगाल पिता ने दर्ज करा दी सदर थाना में अपहरण की प्राथमिकी. थानाध्यक्ष ने कहा परिजन की लापरवाही से पुलिस का हुआ समय बर्बाद.मधेपुरा.शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ला से गत 25 मई को कथित रूप से अपहृत बालक राज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement