मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हुई थी गणेश मुखिया की मौतप्रशासन के मनमाने पूर्ण रवैया व शिथिलता को लेकर लोगों में आक्रोशफोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – सड़क जाम करते आक्रोशित लोग व अन्य प्रतिनिधि, मुरलीगंजमंगलवार को गणेश मुखिया के मौत के बाद शव को लेकर बुधवार सुबह सात बजे से ही मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 को मुरलीगंज दुर्गा चौक के समीप परिजन व ग्रामीणों ने पांच घंटे सड़क जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. ज्ञात हो कि मंगलवार को शहर के छड़, गिट्टी, बालू व सिमेंट के थोक व खुदरा विक्रेता दिलीप चौधरी के गाड़ी बालू व गिट्टी खाली कर पोखराम परमानंदपुर से मुरलीगंज आ रहा था. इसी क्रम में दीनापट्टी गांव के समीप एमबीसी नहर के समीप दूसरे गाड़ी को साइड देने में चालक से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया. गाड़ी पर सवार 35 वर्षीय मजदूर गणेश मुखिया की मौत दबने से हो गयी. मृतक गणेश मुखिया पिछले कई वर्षों से दिलीप चौधरी के ही दुकान पर मजदूरी कर जीवन यापन करता था. घटना को लेकर लोगों में प्रशासन के मनमाने पूर्ण रवैया व शिथिलता को लेकर आक्रोश व्याप्त था. जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व जन प्रतिनिधि के द्वारा ट्रैक्टर मालिक दिलीप चौधरी व मृतक के परिजन के बीच आपस में समझौता कराया कर जाम को हटवाया. जाम टूटने के उपरांत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं आया हैं. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
BREAKING NEWS
एनएच 107 घंटों किया जाम
मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हुई थी गणेश मुखिया की मौतप्रशासन के मनमाने पूर्ण रवैया व शिथिलता को लेकर लोगों में आक्रोशफोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – सड़क जाम करते आक्रोशित लोग व अन्य प्रतिनिधि, मुरलीगंजमंगलवार को गणेश मुखिया के मौत के बाद शव को लेकर बुधवार सुबह सात बजे से ही मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement