7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरा देवी शीतल साह कॉलेज में अनियमितता, कुलपति ने दिये जांच के आदेश

प्रतिनिधि. मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत जीरा देवी शीतल साह कॉलेज फारबिसगंज में प्रशासनिक, शैक्षणिक व वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों का शिष्ट मंडल कुलपति से मिल कर इस अनियमितता को उजागर किया है. शिष्ट मंडल के द्वारा समर्पित तथ्यों के आधार पर कॉलेज […]

प्रतिनिधि. मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत जीरा देवी शीतल साह कॉलेज फारबिसगंज में प्रशासनिक, शैक्षणिक व वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों का शिष्ट मंडल कुलपति से मिल कर इस अनियमितता को उजागर किया है. शिष्ट मंडल के द्वारा समर्पित तथ्यों के आधार पर कॉलेज में व्याप्त अनियमितता को दूर करने के लिए विवि प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलपति ने जांच के निर्देश दिये है. इस संबंध में शनिवार को कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस मामले की जांच अभिषद की पूर्व गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा. बताया जाता है कि कॉलेज में बिना किसी पूर्व सूचना व बिना कारणपृच्छा के पांच माह के अंदर दो-दो प्राचार्य को हटा दिया गया. इस तरह की अनियमितता से जुड़ी कई मामले में कॉलेज के शासी निकाय के विवि प्रतिनिधि डॉ सुरेश नायक को कटघरे में खड़ी कर रही है. डॉ सुरेश नायक पर शिष्ट मंडल ने आरोप लगाया कि विवि के अधिनियम व परिनियम को ताक पर रख कर उन्होंने प्राचार्य व शिक्षक के अलावा कर्मचारियों को कॉलेज से निष्कासित करवाया है. इस कारण से कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें