ePaper

तूफान पीड़ितों ने किया एनएच जाम

5 May, 2015 10:12 am
विज्ञापन
तूफान पीड़ितों ने किया एनएच जाम

मधेपुरा: सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत के तूफान पीड़ितों ने सोमवार की सुबह प्रशासनिक स्तर पर किये गये सर्वे सूची को मनमाने तरीके से तैयार किये जाने पर आक्रोशित हो कर प्रशासन एवं जांच दल के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. एनएच 106 को भर्राही बाजार के पास जाम कर ग्रामीण नये सिरे से सर्वे […]

विज्ञापन
मधेपुरा: सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत के तूफान पीड़ितों ने सोमवार की सुबह प्रशासनिक स्तर पर किये गये सर्वे सूची को मनमाने तरीके से तैयार किये जाने पर आक्रोशित हो कर प्रशासन एवं जांच दल के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. एनएच 106 को भर्राही बाजार के पास जाम कर ग्रामीण नये सिरे से सर्वे सूची तैयार करने की मांग कर रहे थे.

ग्रामीण इस दौरान मुखिया व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. देर शाम बीडीओ दिवाकर कुमार ने जाम स्थल पर पंहुच कर लोगों को समझाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुरानी सूची के आधार पर ही मुआवजा का वितरण किया जायेगा. इसके बाद ही जाम समाप्त हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुरानी सूची के आधार पर कार्य नहीं हुआ तो, आंदोलन तेज किया जा सकता है. वहीं कुछ लोग मुखिया के खिलाफ भी नारेबाजी की.

क्या है मामला
विगत माह जिले में आये तूफान के कारण हजारों घर उजड़ गये. इस तूफान ने सदर प्रखंड में भी तबाही मचायी. इसमें माणिकपुर, मदनपुर, मधुबन तथा भेलवा आदि पंचायत भी बुरी तरह प्रभावित हुए. मदनपुर पंचायत में एक बच्चे की जान भी चली गयी. कई लोग घायल हुए. डीएम के निर्देश पर जल्दबाजी में तूफान पीड़ितों की सूची तैयार की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मदनपुर पंचायत के 600 परिवार को आंशिक और पूर्णत: प्रभावित मानते हुए सूची तैयार की गयी. बाद में अधिकारियों को लगा कि यह संख्या बहुत अधिक है तो इसे घटा कर 500 कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि छूटे हुए लोगों का आवेदन लेकर बाद में जांच की जायेगी, फिर से टीम गठित कर जांच करायी गयी. ग्रामीणों का आरोप था कि जांच दल ने स्थल निरीक्षण करने के बजाय एक ही जगह पर बैठ कर सूची तैयार किया. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया रामचंद्र दास, सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी के द्वारा तूफान के चार पांच दिन के बाद सर्वेक्षण करवाया गया था.
मधुबन पंचायतवासियों ने किया हंगामा : मधेपुरा. तूफान में प्रभावित परिवारों का नाम सूची में शामिल नहीं किये जाने को लेकर सदर प्रखंड के मधुबन पंचायतवासियों ने सोमवार को मधेपुरा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर हंगामा मचाया. पुलिस के पहुंचने के बाद ही हंगामा को शांत कराया जा सका. विगत माह आये तूफान के कारण सदर प्रखंड के तीन पंचायत मधुबन, माणिकपुर और मदनपुर पंचायत पूर्णतया प्रभावित हुए थे. प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने में कई नामों को छोड़ दिये जाने के कारण जिले के कई प्रभावित प्रखंडों में लगातार हंगामा और सड़क जाम किया जा रहा है. सोमवार को प्रखंड कार्यालय में मधुबन पंचायत के प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजा राशि का चेक वितरण किया जा रहा था. इस बीच कुछ लोग उनका नाम नहीं होने की शिकायत करने लगे. देखते ही देखते हंगामा होने लगा. बाद में पुलिस के आने के बाद हंगामा शांत हुआ. इस बीच चेक वितरण का कार्य बंद कर दिया गया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar