29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के खिलाफ सत्याग्रह करेंगे ग्रामीण

चार नामजद सहित दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज- प्राथमिकी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश – ग्रामीणों ने दी पुलिस को चेतावनी, प्राथमिकी वापस ले अन्यथा होगा उग्र आंदोलन प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या को लेकर पुलिस के कार्यशैली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पिछले दिनों रोड जाम […]

चार नामजद सहित दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज- प्राथमिकी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश – ग्रामीणों ने दी पुलिस को चेतावनी, प्राथमिकी वापस ले अन्यथा होगा उग्र आंदोलन प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या को लेकर पुलिस के कार्यशैली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पिछले दिनों रोड जाम कर प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मंजौरा बाजार स्वत: बंद हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने मंजौरा स्थित पुलिस कैंप में सीओ व बीडीओ को बंधक बना कर पुलिस पर हमला कर दिया था. इस घटना के बाद रोड जाम के मामले में बिहारीगंज पुलिस ने चार नामजद सहित दो सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी. प्राथमिकी में नामजद किये गये लोग क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है. सामाजिक लोगों पर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये प्राथमिकी से गुस्साये लोगों ने पुन: आंदोलन की चेतावनी दी है. पंचायत के सरपंच अजय शंकर सिंह ने कहा कि बाजार बंदी के दिन समाज के प्रबुद्ध लोग मामले को शांत करने में लगे थे़ उन्होंने कहा कि शांति प्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का झूठा प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया़ सरपंच ने कहा कि क्षेत्र में बिहारीगंज पुलिस की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है़ ग्रामीणों ने कहा कि यदि छह मार्च तक पुलिस प्राथमिकी वापस नहीं लेती है तो सात मार्च से मंजौरा में उग्र आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन के साथ-साथ मंजौरा के ग्रामीण पुलिस कैंप के सामने सत्याग्रह शुरू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें