21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ करेगा चरणबद्ध आंदोलन

प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सात फरवरी बीआरपी कार्यालय के समक्ष व 14 फरवरी को डीपीओ एसएसए मधेपुरा में, 23 फरवरी को विधानसभा के समक्ष पटना में समान काम के लिए समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर भूख […]

प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सात फरवरी बीआरपी कार्यालय के समक्ष व 14 फरवरी को डीपीओ एसएसए मधेपुरा में, 23 फरवरी को विधानसभा के समक्ष पटना में समान काम के लिए समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल करेंगे. संघ की मांगों में ऐच्छिक स्थानांतरण, पूर्व योगधारी का स्नातक ग्रेड में समायोजन, पटना, खगडि़या, मधेपुरा, औरंगाबाद आदि जिलों में शिक्षकों के विरुद्ध आंदोलन के दौरान हुआ मुकदमा वापस लेने टीइटी-एसटीइटी पास सभी अभ्यर्थियों की बहाली करने की मांग शामिल है. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जिले में अल्पवेतन भोगी नियोजित शिक्षक शिक्षा विभाग की कार्यशैली व भ्रष्टाचार से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं. इसका प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है. उन्होंने कहा है कि 2013 में संवर्धन कोर्स करने वाले हजारों शिक्षकों का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. डीपीओ (एसएसए) अविलंब प्रमाण वितरण की समुचित व्यवस्था करायें, अन्यथा संघ कार्यालय की तालाबंदी कर काम काज ठप करेगा. वहीं शिक्षा विभाग कार्यालय के (डीपीओ) समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. विभाग एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निदान करे. 19 का हुआ बंध्याकरण गम्हरिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एचएन प्रसाद ने बताया कि परिवार नियोजन के तहत 2015 में 880 बंध्याकरण करना है. अबतक 425 बंध्याकरण किया जा चुका है. मौके पर उपस्थित चिकित्सक एचएन प्रसाद, गोपी दास, चिकित्सा मैनेजर कुमार धनंजय, मुरमुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें