मधेपुरा: हरि सर्वत्र रहते है, नि:स्वार्थ भाव से जो भक्त भगवान की भक्ति व वंदना करते है, वे भगवान के सच्चे भक्त होते है. उक्त बातें सदर प्रखंड स्थित दुलहा राम टोला में सात दिवसीय भागवत गीता पाठ सत्संग के दौरान पंडित राम कुमार शास्त्री जी महाराज ने कही.
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के वाणी से मानव में मानवीय गुण, सदाचार, विवेक, ज्ञान तथा वसुधैव कुटुम्बकम् का नाता सुदृढ़ होने का मार्ग प्रशस्त करते हुए प्रत्येक मानव, महा मानव बन सकें. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सुबह स्नान कर तुलसी में पानी देते है, गाय पूजा करते है, माता पिता का सेवा करते है, धर्म में विश्वास करते है .
उसे संतान, धन वैभव और किसी प्रकार की कठिनाई जीवन में नहीं होती है. प्रवचन के दौरान व्यवस्थापक शंभु महात्मा, राहुल राज, समर, कुणाल, चितरंजन अमित, अनिश, कौशल, राज कुमार, प्रभात रंजन उर्फ लालू यादव, नीतीश कुमार यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार अकेला, अमित कुमार टूटू, सौरेन आदि मौजूद थे.