बिहारीगंज. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार जेएस कॉम्पलेक्स में रविवार की दोपहर गुप्त सूचना पर मधेपुरा पुलिस उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक प्लास्टिक बोरा में दो कार्टून विदेशी शराब कुल 20 लीटर शराब बरामद किया है. मौके का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल हो गया. मामले को लेकर मधेपुरा उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर गुप्त सूचना मिली कि मुख्य बाजार में जेएस कॉम्पलेक्स में अंदर दुकानों की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करता है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 20 लीटर विदेशी शराब छत के ऊपर से बरामद किया. दो दुकानदार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. उन दोनों दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

