मुंगेर : मुंगेर शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसगढ़ा में रविवार की रात टारजन मंडल को अपराधियों ने गोली मार दिया. गोली उसके बांयी ओर सीने में लगी है. परिजन उसे उठा कर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले गये, जहां उसका प्राथमिकी उपचार किया गया. उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रात में ही उसे पटना रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार टारजन आपराधिक प्रवृति का है.
बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग 10:30 बजे बसगढा मुहल्ले में अपराधियों ने अंकुर मंडल के 22 वर्षीय पुत्र टारजन मंडल को गोली मार दी. गोली उसके बायी ओर सीने में लगी. गोली लगने के बाद वह वहीं पर गिर गया.
जबकि अपराधी गोलीबारी करने के बाद फरार हो गया. जब परिजनों को गोली मारने की सूचना मिली तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. रात 11:15 में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज करने के उपरांत घायल के परिजनों को बताया कि गोली उसके सीने में फंसा हुआ है. जबकि अधिक खून निकल रहा है.
सदर अस्पताल में उसका इलाज संभव नहीं है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर वासुदेवपुर पुलिस भी पहुंची. लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसका बयान पुलिस नहीं ले सकी. जबकि परिजन भी कुछ नहीं बताया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टारजन मंडल भी अपराधिक प्रवृति का है.
हत्या सहित कई तरह के आपराधिक मामले उस पर दर्ज हैं. वह दो बार जेल भी जा चुका है. माना जा रहा है कि बर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किल इंसपेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि घायल युवक आपराधिक प्रवृति का था. अब तक परिजन न तो घटना के संबंध में कुछ बता रहा है और न ही लिखित आवेदन दिया है.
