12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण पूरे दिन बनी रही जाम की स्थिति

उदाकिशुनगंज : मैट्रिक की परीक्षा को लेकर उदाकिशुनगंज मुख्यालय में सोमवार को परीक्षार्थियों व अभिभावकों की बढ़ी भीड़ ने बाजार की सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. मालूम हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार के बीचों-बीच बैंक चौंक, चौसा […]

उदाकिशुनगंज : मैट्रिक की परीक्षा को लेकर उदाकिशुनगंज मुख्यालय में सोमवार को परीक्षार्थियों व अभिभावकों की बढ़ी भीड़ ने बाजार की सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही.

मालूम हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार के बीचों-बीच बैंक चौंक, चौसा चौंक होते हुए आलमनगर, पुरैनी, चौसा की ओर जाने वाली सड़कों पर बड़ी ट्रकों के आवागमन के कारण भी जाम आम जनों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. खासकर आवागमन को लेकर मुख्यालय की एकमात्र संकरी सड़कें पर अतिक्रमण ने जाम को और भयावह बना दिया. जाम से आम-आवाम व खास सभी हलकान रहे.
परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण थाना चौक से चौसा चौक तक सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी थी. बैंक चौक, फुलौत चौक के साथ साथ दुर्गा मंदिर मोड़ समेत चौराहों पर वाहन रेंग रहे थे. थाना चौक से चौसा चौक तक महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटा तक समय लग रहा था.
सेंटर पर जाने के लिए घूम रहे थे परीक्षार्थी: सुबह से ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ बस व बाइक से मुख्यालय पर पहुंच रहे थे. जाम लगने के कारण वे पैदल ही अपने-अपने कमरे की ओर जा रहे थे. कमरे पर कुछ देर आराम करने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र देखने के लिए निकल पड़ रहे थे. इस वजह से पूरे दिन सड़कों पर छात्रों की भीड़ लगी रही. बता दें कि अगर दो बड़े वाहन थाना चौक दुर्गा मंदिर मोड़ पर दो विपरीत दिशा से एक साथ गुजरता है तो हर हाल में जाम लगना तय है.
ऐसे में नहीं लगेगा जाम: ऐसे में आसपास के लोगों की मानें तो बिहारीगंज की ओर से आने वाली बड़ी ट्रक को मुख्य बाजार से पहले बैंक चौक से बाइपास होते हुए काॅलेज चौंक स्थित एनएच 106 उदाकिशुनगंज-मधेपुरा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क से बड़े वाहनों की आवाजाही करायी जाती है तो मुख्य बाजारों में लगने वाली जाम की समस्या का समाधान निकल सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel