20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका के माध्यम से खुलेगा कृषि उपकरण बैंक

कुमारखंड : अब किसानों को खेती करना अधिक आसान और सुलभ होगा. कम दर पर किसान खेती के लिए विभिन्न तरह के उन्नत यंत्रों का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे किसानों को कम लागत पर अधिक आमदनी होगी. राज्य सरकार द्वारा संचालित जीविका द्वारा कुमारखंड में कृषि यंत्र बैंक खोलने की तैयारी की गयी है, जो […]

कुमारखंड : अब किसानों को खेती करना अधिक आसान और सुलभ होगा. कम दर पर किसान खेती के लिए विभिन्न तरह के उन्नत यंत्रों का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे किसानों को कम लागत पर अधिक आमदनी होगी.

राज्य सरकार द्वारा संचालित जीविका द्वारा कुमारखंड में कृषि यंत्र बैंक खोलने की तैयारी की गयी है, जो कृषि कार्य में सबसे बड़ा मददगार साबित होगा और इससे किसानों की किस्मत बदलेगी. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के दौरान मधेपुरा दौरा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूरज जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष कुंती देवी को कृषि यंत्र बैंक की चाभी सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार प्रखंड में कृषि यंत्र बैंक के स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मुख्यमंत्री द्वारा चाभी सौंपे जाने के बाद कस्टमर हायरिंग केंद्र (सीएचसी) से जुड़ी छह हजार महिला किसानों को सस्ते व सुलभ दर पर खेती के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध होने लगेगा. महिला किसान खेती के लिए यंत्रों का इस्तेमाल कर, खर्च में कमी कर उत्पादकता बढ़ा सकते हैं.
इसकी स्थापना पर सरकार द्वारा 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. इससे आधुनिक तरीके से खेती को जहां बल मिलेगा. वहीं सूरज जीविका महिला संकुल संघ की कमाई होगी व इससे बेरोजगारी भी दूर होगा. बैंक से किसानों को आसानी से खेती के लिए कृषि यंत्र मिल जायेगा व समूह के सदस्यों को काफी लाभ होगा. यहीं नहीं कृषि यंत्रों का उपयोग बढ़ने से उत्पादकता भी काफी बढ़ेगी.
कृषि उपकरण बैंक के माध्यम से किसानों को सस्ते व सुलभ किराये पर कंबाइनहार्वेस्टर, ट्रैक्टर, ट्रैक्टर टीलर, पावर टीलर, रोटावेटर, कंबाइन हार्वेस्टर, स्वचालित रीपर, डिस्क हैरो, जीरो टिलेज, पोटेटो प्लांटर, शूगर केन कटर प्लांटर, मिनी राइस मिल, डिबलर सिंचाई पाइप, स्व चालित रीपर, मिनी चालित रीपर, मिनी दाल मिल, मखाना पोपलिंग मशीन, लेजर लेवलर, पैडी ट्रांसप्लांटर, स्ट्रां रीपर व मोबाइल सीड प्रोसेसिंग आदि उपकरण मिलेगा. प्रखंड के महिला किसानों के लिए स्थापित होने वाले कृषि उपकरण बैंक से जीविका के फार्म मैनेजर दीपक कुमार, बीपीएम नीरज मिश्रा, एसी अमित कुमार, एलएचस सुभाष कुमार, सूरज संकुल संघ की अध्यक्ष कुंती देवी ने खुशी जाहिर करते हुये इसे महिला किसानों के लिए वरदान कहा है.
किसानों को सस्ती दर पर कृषि के सभी उपकरण मिलेंगे. इससे सूरज जीविका महिला संकुल संघ के छह हजार किसानों को लाभ होगा व इससे कमाई होगी तथा बेरोजगारी भी दूर होगी.
अनोज पोद्दार, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), मधेपुरा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel