शंकरपुर (मधेपुरा) : परसा गांव के 20 वषीर्य युवक मिथिलेश कुमार को रविवार रात घर से बुलाकर भालुआही बहियार में किसी धारदार हथियार से सर पर प्रहार कर हत्या कर दी गयी. बथान परसा पंचायत के वार्ड 4 परसा गांव निवासी छेदी शर्मा का बेटा था. मिथिलेश को गांव के ही किसी युवक ने फोन कर कहीं मिलने के लिए बुलाया. वह अपनी मां को कुछ देर में आने की बात कह बाइक लेकर निकल गया.
सोमवार सुबह तक घर लौटकर नही आया. घर नहीं लौटने पर वह अपने बेटे के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन फोन स्विच ऑफ था. 9 बजे किसी ने सूचना दिया कि एक बाइक लावारिश हालात में मलहनमा सड़क पर गिरी है. वह बाइक मिथिलेश की थी. इसके बाद परिजन आसपास उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन कुछ पता नही चल सका. दिन के करीब तीन बजे बाइक वाले जगह से करीब दो किमी दक्षिण भालुआही बहियार में कुछ बच्चें मकई के खेत मे साग तोड़ने के लिए गए थे तो देखा कि पेड़ के निकट उसकी लाश मिली है.