28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतुलित आहार से मन व तन रहता है स्वस्थ: डॉ अमित

मधेपुरा : माया विद्या निकेतन नया नगर मदनपुर में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों के बीच हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रकार का चेकअप किया. इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया. विद्यालय की छात्रा एस्थर और रिया ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. निजी […]

मधेपुरा : माया विद्या निकेतन नया नगर मदनपुर में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों के बीच हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रकार का चेकअप किया. इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया.

विद्यालय की छात्रा एस्थर और रिया ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव सह विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब का यह प्रयास सराहनीय है. इससे जहां छात्र-छात्राओं को उचित समय में सही मार्गदर्शन मिलेगा.
वहीं स्वस्थ समाज के निर्माण में गति आएगी. मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ अमित आंनद ने कहा कि रोटरी क्लब का यह प्रयास समाज को स्वस्थ रखने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि समुचित आहार लेने से आदमी तन और मन से स्वस्थ रहता है. सचिव डॉ पीके मधुकर ने कहा कि सफल जिंदगी जीने के लिए यह जरूरी है कि पूर्ण रूप से स्वस्थ रहा जाय.
छात्र-छात्राओं को मिला टिप्स: डॉ प्राची आंनद ने दांत से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कई उपयोगी टिप्स दिये. कोषाध्यक्ष विधान चंद्र ने कहा कि इस प्रकार के कैंप को आगे भी जारी रखते हुए अलग अलग जगहों पर कैंप लगाया जायेगा.
मौके पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीरव निशांत, डॉ दिवांशु, डॉ प्राची आंनद, डॉ दीपक, डॉ राकेश रौशन, मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया. मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य मदन कुमार, शिक्षक चन्द्रशेखर, आलोक कुमार, वर्षा दधीचि, राखी, प्रवीण, अंशु, कुंदन, चन्दन, जय शंकर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें