वीरपुर : एसएसबी 45वीं बटालियन के 09वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी के कमांडेंट एचके गुप्ता, अध्यक्षा संजना गुप्ता एवं समाजसेवी देवनारायण खेड़वार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
Advertisement
स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति से बांधा समां
वीरपुर : एसएसबी 45वीं बटालियन के 09वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी के कमांडेंट एचके गुप्ता, अध्यक्षा संजना गुप्ता एवं समाजसेवी देवनारायण खेड़वार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में एसएसबी 45वीं बटालियन की महिला आरक्षी, एसएसबी के जवान, विभिन्न स्कूली बच्चे समेत […]
कार्यक्रम में एसएसबी 45वीं बटालियन की महिला आरक्षी, एसएसबी के जवान, विभिन्न स्कूली बच्चे समेत न्यू कैंब्रिज स्कूल, दिव्य सनातन स्कूल, लिटिल फ्लावर होम, ग्रीन फील्ड स्कूल, एम्बिशन एकेडमी, एसपी रेसिडेंशियल, होप मिशन के नन्हें कलाकारों के द्वारा लोक संगीत एवं राष्ट्रीय गीतों पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम अविस्मरणीय है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. उपस्थित अतिथियों के द्वारा हमेशा सहयोग मिलता रहा है. उक्त कार्यक्रम में एक तरफ जहां भाव नृत्य, लोक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गयी.
वहीं दूसरी तरफ आये हुए अतिथियों में एसडीओ सुभाष कुमार, समाजसेवी देवनारायण खेड़वार, प्राचार्य अजय कुमार, निदेशक विजय देव, प्राचार्य अंबिकानंद झा, प्राचार्य केडी सिंह एवं प्राचार्या विभा यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
मौके पर इंस्पेक्टर घनश्याम पासवान, इंस्पेक्टर विपुल कुमार, पूर्व नगर अध्यक्षा सुलताना परवीन, डॉ देवेन्द्र यादव, निदेशल एम के झा के अलावे एसएसबी के सभी जवान व परिवार एवं वीरपुर नगर के कई गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में एक सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement