कुमारखंड : प्रखंड अंतर्गत रौता पंचायत के हरिबोला में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया है. पंचायत के हरिबोला से मचहा गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के उद्देश्य से 7.32 मीटर पीसीसी का निर्माण 29 लाख 43 हजार 790 रुपये की लागत से संवेदक भदौल(मधेपुरा)निवासी सुमन कुमार द्वारा निर्माण किया जा रहा है.
Advertisement
लोगों ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी का किया विरोध
कुमारखंड : प्रखंड अंतर्गत रौता पंचायत के हरिबोला में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया है. पंचायत के हरिबोला से मचहा गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के उद्देश्य से 7.32 मीटर पीसीसी का निर्माण 29 लाख 43 हजार 790 रुपये की लागत से संवेदक भदौल(मधेपुरा)निवासी सुमन कुमार द्वारा निर्माण […]
संवेदक द्वारा पीसीसी ढलाई कार्य में सुरसर नदी के लोकल बालू और सात इंच मोटे ढलाई के बदले मात्र तीन इंच मोटा ढलाई करने व उपयुक्त स्टोन का उपयोग नहीं करने का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.
पथ निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों के साथ साथ मुखिया पूनम देवी वसरपंच नीलम देवी समेत ग्रामीण ने बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा को आवेदन देकर पथ निर्माण कार्य के जांच की मांग की थी. स्थानीय लोगों द्वारा दिये गये आवेदन पर बीडीओ प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव के साथ हरिबोला गांव पहुंचकर पथ निर्माण कार्य की जांच की. बीडीओ ने ग्रामीणों को अनियमितता की जांच करवाने का आश्वासन दिया.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण का कार्य स्थानीय लोगों के निजी भूमि में किया जा रहा था. लोगों ने सड़क का जोताई कर किया था और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर सरकारी सड़क में कराने का अनुरोध किया था. मौके पर राधे यादव, राजाराम इंदल यादव, विजेंद्र यादव, नीलेश यादव , नवीन यादव, संजीव यादव, शंकर यादव, सुरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया अशोक, सरपंच नीलम देवी, त्रिलोक, गिरीन्द्र आनद, बसंत यादव, गौतम यादव, रंजीत कुमार, राहुल यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement