मधेपुरा : जिला मुख्यालय के वार्ड आठ को दस से जोड़ने वाली सड़क पर महीनों से जलजमाव है. नाले के रिसाव के कारण पानी सड़क पर जमा हो गया है. पानी के जमा रहने से दुर्गंध आती है.
स्थानीय लोग दुर्गंध व गंदे पानी से परेशान हैं. इस ओर न तो वार्ड पार्षद का ध्यान जाता है और न ही नगर परिषद का. आलम यह है जब बड़े वाहनों को इस रास्ते से होकर गुजरना होता है, तो आसपास के घर में जलजमाव वाला पानी चला जाता है, जो कि बदबू देता है और जलजमाव के कारण अनेक बीमारी होने की भी संभावना बनी रहती है.
कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन प्रशासन की नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता का आलम यह है कि कोई देखने वाला नहीं है. जहां एक तरफ सूबे के मुखिया लगातार सड़क स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं. वहीं सुशासन बाबू के नौकर लापरवाह बन बैठे हैं.
आगे वहां के स्थानीय निवासी मो मेराज ने बताया कि नाला तो बना दिया गया है, लेकिन पानी निकालने का समुचित व्यवस्था नहीं है. इसके कारण पानी का रिसाव हमेशा चालू रहता है. साथ ही पूर्व वार्ड कमिश्नर मो कमरूल जमाल ने कहा कि पैसे लेकर बस खानापूर्ति की गयी है. सरकारी सरकार के पैसे ठगे गये हैं और काम के नाम पर बस खानापूर्ति की गयी है.