Advertisement
साइबर ठगों ने एटीएम से उड़ाये 40 हजार रुपये
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जकड़पुरा पंचायत के जगदीशपुर निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार के एसबीआइ के बैंक खाता संख्या 31532268689 से अज्ञात साइबर ठगों ने 40 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना शुक्रवार रात की है. पीड़ित ने बताया कि एटीएम शाखा चांदनी चौक शेखपुरा द्वारा शुक्रवार की रात […]
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जकड़पुरा पंचायत के जगदीशपुर निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार के एसबीआइ के बैंक खाता संख्या 31532268689 से अज्ञात साइबर ठगों ने 40 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना शुक्रवार रात की है. पीड़ित ने बताया कि एटीएम शाखा चांदनी चौक शेखपुरा द्वारा शुक्रवार की रात 11:57 बजे तथा 00:03 बजे बीस-बीस हजार रुपये एटीएम से दो बार निकासी की गयी.
शनिवार की सुबह उनके मोबाइल 9304212885 पर प्राप्त मैसेज से मामले की जानकारी हुई. एसबीआइ सूर्यगढ़ा बाजार शाखा में पासबुक अप डेट कराने पर जानकारी मिली कि एटीएम शाखा चांदनीचैक शेखपुरा द्वारा शुक्रवार की रात बीस-बीस हजार रुपये एटीएम से दो बार निकासी की गयी.
पीड़ित युवक के मुताबिक उनका 5103720313027789 नंबर का एटीएम कार्ड भी उसके पास ही है. एसबीआइ हेल्पलाइन से जानकारी मिला कि एक अन्य एटीएम भी कोई बनाये हुए था. पीड़ित के मुताबिक उसके बैंक खाता पर दूसरा एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट हुआ उसे जानकारी नहीं है. इस बाबत सूर्यगढ़ा थाना में सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement