मधेपुराः मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से निकासी कर घर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक से अज्ञात उचक्कों ने एक लाख रुपये लूट लिए. अपराधी ने उन्हें धक्का देकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये.
बैंक से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से बाजार वासियों में भय का माहौल व्याप्त है. पीड़ित शिक्षक वार्ड नंबर 14 निवासी शिवशंकर यादव ने बताया कि गृह निर्माण के लिये बैंक से राशि निकासी कर एक थैले में रख कर घर जा रहे थे. इस दौरान मछली बाजार के पास किसी ने पीछे से धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. हैरत की बात है कि शिक्षक ने किसी अपराधी को देखा भी नहीं. इस बाबत शिक्षक के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है. सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहरायी से छान बीन कर रही है.