सीओ ने सरकारी नाव का िकया आवंटन
Advertisement
सुरसर के कोहबारा घाट पर चलेगी सरकारी नाव: सीओ
सीओ ने सरकारी नाव का िकया आवंटन कुमारखंड : आवागमन में सुधार लेन के उद्देश्य से प्रखंड के सुरसर नदी स्थित कोह्बारा घाट पर सरकारी नाव का परिचालन होगा. जानकारी के अनुसार बिशनपुर कोडलाही पंचायतवासियों को लक्षमिपुर चंडी स्थान व रहटा पंचायत के रास्ते स्टेट हाइवे तक पहुंच पथ को जोड़ने वाले सुरसर नदी के […]
कुमारखंड : आवागमन में सुधार लेन के उद्देश्य से प्रखंड के सुरसर नदी स्थित कोह्बारा घाट पर सरकारी नाव का परिचालन होगा. जानकारी के अनुसार बिशनपुर कोडलाही पंचायतवासियों को लक्षमिपुर चंडी स्थान व रहटा पंचायत के रास्ते स्टेट हाइवे तक पहुंच पथ को जोड़ने वाले सुरसर नदी के कोहबारा घाट पर अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी नाव का आवंटन किया गया है. इसके सफल संचालन के लिए अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय द्वारा मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त नाविक रामचंद्र यादव की नियुक्ति किया गया है. इस संबंध में नाविक को परवाना उपलब्ध करते हुए सीओ ने कहा कि एक बार में 12 लोगों को ही नदी पार कराना है. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नाव पर बैठने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. नाव में क्षमता से अधिक लोगों नहीं बैठाया जायेगा.
क्षमता से अधिक लोगों को बैठाने पर दुर्घटना होगी तो सारी जिम्मेदारी नाविक की होगी. नाव पर एक मीटर लंबा और 11/2 मीटर साइज का लाल झंडा लगाना होगा.
नाव पर नाव के पंजीयन संख्या के साथ ही परवाना संख्या अंकित कराना होगा. इसके साथ ही नाव पर तख्ती लगाना होगा. इसमें मोटे अक्षर से राज्य सरकार की और से निःशुल्क सेवा अंकित रहेगा. नाव के परिचालन को लेकर बिशनपुर कोडलाही के बेबी उर्फ राजकिशोर यादव, राजकुमार यादव, कनीय अभियंता अनमोल यादव, अनिल यादव, बालो राम, गोरेलाल यादव, ब्रजेश यादव आदि ने अंचलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement