Advertisement
करप्शन पर जीरो टॉलरेंस विकास कराना प्राथमिकता
मधेपुरा : वित्तीय अनियमितता एवं करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर आम आवाम को सीधे तौर पर लाभान्वित करना ही पहली प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ इसमें सहयोग करें. बहानेबाजी से बचें. किसी भी कार्य को न करने के […]
मधेपुरा : वित्तीय अनियमितता एवं करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर आम आवाम को सीधे तौर पर लाभान्वित करना ही पहली प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ इसमें सहयोग करें. बहानेबाजी से बचें. किसी भी कार्य को न करने के सौ बहाने हो सकते है पर यह ध्यान रखें कि इस तरह की बहानेबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है.
सरकारी सेवक होने के नाते जो जिम्मेवारी प्राप्त हुई है उसे इमानदारी के साथ निभाना है. अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है. सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना है. उपरोक्त बातें सोमवार को डीआरडीए परिसर स्थित परिचयात्मक बैठक को संबोधित करते हुये नये डीएम नवदीप शुक्ला ने कही. उन्होंने कहा कि सात निश्चय समेत सरकारी योजनाओं में विरासत अच्छी मिली है. उस रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारी मुस्तैद होकर कार्य करें. डीएम ने कहा कि कोसी का इलाका होने के कारण बाढ पूर्व तैयारियां मुक्कमल होनी चाहिए. इसे गंभीरता से लें. उन प्रखंड को फोकस कर जहां पारंपरिक रूप से पानी आता है तैयारी प्रारंभ कर दें. किसी भी किस्म की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी.
मुख्यालय छोड़ने से पहले दें सूचना, मोबाइल पर रहें अलर्ट
डीएम ने अधिकारियों से कहा वे मुख्यालय से बाहर जाने की स्थिति में इसकी सूचना जरूर दें. डीएम ने कहा कि चाहे सरकारी नंबर हो या प्राइवेट नंबर जो भी नंबर अधिकारी द्वारा दिया गया है उसे अलर्ट मोड पर रखें. ताकि आवश्यकता होने पर तत्काल वार्ता हो सकें. डीएम ने कहा कि ई प्रशासन के युग में मोबाइल एक आवश्यक माध्यम है. उन्होंने कहा कि अगली बैठक विभागवार होगी. जिसमें लक्ष्य के साथ किये गये कार्य का रिव्यू होगा. इसलिए उस बैठक में बैकग्राउंड वर्क कर के ही आना है. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी मुकेश कुमार, डीटीओ मो अब्दुल रजाक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, सदर एसडीएम वृंदालाल, उदाकिशुनगंज एसजेड हसन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सूनील कुमार कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, डीपीओ स्थापना मो नसीम अहमद समेत सभी बीडीओ, सीओ व अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे.
लिया प्रभार, किया कार्यालय का निरीक्षण, दिया निर्देश
डीएम ने सोमवार को दिन में समाहरणालय पहुंचकर डीडीसी मुकेश कुमार से प्रभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने समाहरणालय स्थित वरीय अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद समाहरणालय के दोनों तल पर जाकर सभी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई कमियों दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, सरकार की कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारना प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement