27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी कर उड़ाये लाखों के सामान

मधेपुरा : शनिवार की रात्रि भर्राही ओपी अंतर्गत जीवछपुर वार्ड नंबर छह भर्राही निवासी दीप नारायण साह के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत दीप नारायण साह ने भर्राही ओपी में आवेदन कर बताया कि शनिवार की रात दस बजे के आसपास वो और उनकी पत्नी हर रोज की तरह […]

मधेपुरा : शनिवार की रात्रि भर्राही ओपी अंतर्गत जीवछपुर वार्ड नंबर छह भर्राही निवासी दीप नारायण साह के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस बाबत दीप नारायण साह ने भर्राही ओपी में आवेदन कर बताया कि शनिवार की रात दस बजे के आसपास वो और उनकी पत्नी हर रोज की तरह खाना खाकर दरवाजा पर सो गये. उन्होंने बताया कि घर में उनके और उनके पत्नी के अलावे कोई नहीं था. आंगन के सभी कमरें में ताला लगा हुआ था.
सुबह जब चार बजे नींद खुली पर आंगन में गया तो पाया कि कमरें का ताला टुटा हुआ है. वो भाग कर कमरें के अंदर गये तो देखा की गौदरेज का ताला टुटा हुआ है. उसमें रखा नगद 90 हजार रूपये एवं सोना का चैन, कान की वाली, हाथ का बाला, चांदी की पायल सहित दो लाख के कीमती सामान गायब है. कुछ देर बाद जब पड़ोसियों चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिली तो पड़ोसी के मदद से छानबीन करना शुरू किया तो घर के पूरब नदी जी के आम बगीचा में बक्सा, वीआइपी एवं अन्य सामान बिखड़ा पड़ा था. पास जाकर देखा तो कपड़ें एवं छोटी मोटी सामनों के अलावे कुछ भी नहीं था. दीप नारायण साह ने भर्राही ओपीध्यक्ष से अज्ञात चोरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. भर्राही ओपीध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
रामनगर के दो लोगों के घर में लाखों की चोरी
कुमारखंड. श्रीनगर थाना के रामनगर महेश पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्यां-12 में शनिवार की रात एक साथ दो लोगों के घरों में चोरी की घटना घटी. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत के वार्ड संख्यां – 12 निवासी राजेंद्र यादव और उनके भाई योगेंद्र यादव के घर में अज्ञात चोरों ने सुप्तावस्था का लाभ उठा कर घर में प्रवेश कर गया और 35 रूपये नगदी समेत गहना, जेवरात और मूल्यवान वस्त्रों की चोरी कर ली. वहीं चोरों ने बेला सदी ग्राम वासी कांति पाठक की खस्सी भी चोरी कर चलते बना. इस दौरान चोरों के द्वारा अंजाम दिये जा रहे घटना की जानकारी या भनक तक ग्रामीणों को नहीं लग पाया. सुबह में जगने पर घर में सामानों को छत – विछत देखने के बाद लोगों को चोरी की घटना की जानकारी मिल सकी. पीड़ित राजेंद्र यादव एवं योगेंद्र यादव द्वारा चोरी के घटना की जानकारी मुखिया सरपंच को देकर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को दिया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष समेत मुखिया प्रतिनिधि सूर्यनारायण मुखिया, सरपंच प्रतिनिध व अन्य पहुंच कर घटना की जानकारी लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पाकर स्थल निरीक्षण किया गया है. पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें