Advertisement
पोशाक व छात्रवृत्ति राशि को ले छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला
कुमारखंड : मध्य विद्यालय गुडिया में शनिवार को छात्रों ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर विद्यालय में ताला जड़ दिया. आक्रोशित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने छात्रों के अभिभावक के विरूद्ध थाना में आवेदन देकर विद्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. छात्र रिंकू कुमार, पिंटू कुमार, विजय कुमार, धर्मवीर कुमार, लक्ष्मी कुमारी, शंकर […]
कुमारखंड : मध्य विद्यालय गुडिया में शनिवार को छात्रों ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर विद्यालय में ताला जड़ दिया. आक्रोशित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने छात्रों के अभिभावक के विरूद्ध थाना में आवेदन देकर विद्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
छात्र रिंकू कुमार, पिंटू कुमार, विजय कुमार, धर्मवीर कुमार, लक्ष्मी कुमारी, शंकर कुमार, नीतीश कुमार, निकू कुमारी, विक्की कुमार, छोटू कुमार,काजल कुमारी, प्रयंका कुमारी, रंजित कुमार, मोहन कुमार, दीपक कुमार, रणधीर कुमार, निक्कू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि ने छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि उपलब्ध नहीं करने को लेकर शनिवार की सुबह विद्यालय में ताला जड़ कर राशि उपलब्ध करने की मांग करने लगे. इसे लेकर प्रधानाध्यापक रंभा देवी ने विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सुलेखा देवी के पति कैलाश मंडल समेत छात्रों के अभिभावक उमेश साह, दिनेश साह, छात्र पिंटू कुमार के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर विद्यालय का ताला तोड़ कर अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर शिक्षण कार्य ठप कराने का आरोप लगाया. बंद की सूचना पर बीइओ नवल किशोर सिंह व सअनि मनोज कुमार पासवान, सअनि संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. छात्रों ने इसकी जानकारी मुखिया श्यामसुंदर राम व पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया राजेंद्र मुखिया को दी. छात्रों ने पदाधिकारियों से बताया कि 2016- 17 सत्र का पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि बीते मंगलवार को विद्यालय में तालाबंदी के बाद पदाधिकारियों के पहल किये जाने के बाद भी नहीं दिया गया. मौके पर पहुंचे बीइओ नवल किशोर सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव संजीव कुमार ने छात्रों को सझाबुझा कर शांत कराया. वहीं ग्रामीणों ने बीइओ के समक्ष विद्यालय के सभी शिक्षकों के तबादला की मांग की. मौके पर बीइओ ने कहा कि शिक्षकों को स्थांतरित करने का अधिकार बीडीओ को है. अतः आप सभी बीडीओ को आवेदन देकर इसकी मांग करने को कहा. वहीं बीइओ ने छात्रों को शीघ्र राशि उपलब्ध कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement