सीएम उच्चस्तरीय कमेटी से कराये जांच: जयकांत
17 Mar, 2018 5:36 am
विज्ञापन
बीडीओ नहीं करते हैं प्रमुख का सम्मान, ब्लॉक में चलती है बीडीओ की मनमानी मधेपुरा : सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख बीवी सुबुक तारा खातून के साथ बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा द्वारा असंसदीय शब्दों का प्रयोग तथा मारपीट कर झूठा मुकदमा में फंसाने के विरुद्ध शुक्रवार को बिहार के सभी जिले में धरना प्रदर्शन […]
विज्ञापन
बीडीओ नहीं करते हैं प्रमुख का सम्मान, ब्लॉक में चलती है बीडीओ की मनमानी
मधेपुरा : सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख बीवी सुबुक तारा खातून के साथ बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा द्वारा असंसदीय शब्दों का प्रयोग तथा मारपीट कर झूठा मुकदमा में फंसाने के विरुद्ध शुक्रवार को बिहार के सभी जिले में धरना प्रदर्शन के क्रम में पंचायत समिति सदस्य, उप प्रमुख, प्रमुख संघ मधेपुरा के द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में उपस्थित पंसस, उपप्रमुख, प्रमुख संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि सीवान के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख बीबी सुबुक तारा खातून महिला प्रमुख है. विकास कार्य की समीक्षा के क्रम में बीडीओ द्वारा असंसदीय शब्दों का प्रयोग ही नहीं बल्कि हाथापाई कर मारपीट भी की गयी. प्रमुख प्रखंड का अध्यक्ष तथा बीडीओ उनका कार्यपालक पदाधिकारी सचिव होता है, लेकिन बीडीओ द्वारा अध्यक्ष का किसी भी कार्य संपादन में यथोचित भागीदारी नहीं देते हैं तथा मनमानी कर प्रमुख को अमर्यादित करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रमुख पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत बीडीओ की दबंगई व अपमानजनक रवैया से सहमी रहते हैं जो लोकतंत्र के खिलाफ है. प्रमुख प्रखंड के प्रमुख होने के नाते प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों की देख-रेख के लिए क्षेत्र भ्रमण भी करते हैं जहां अनेक कारणों से अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. उक्त मांगों को लेकर संघ में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस घटना का उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर मामले की सही जांच उपरांत कार्रवाई की जाए.
प्रखंड अध्यक्ष का प्रखंड अंतर्गत अध्यक्षीय सम्मान दिलाया जाय लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के बीच प्रोटोकॉल के अनुरूप सम्मानजनक समन्वय स्थापित करवाया जाय. मौके पर संघ के जिला प्रवक्ता विकास चंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष मकसूद आलम, मुकेश कुमार, रेखा देवी, किरण कुमारी, शंभू यादव, जगदेव राम, राजू बाबू , सुमन देवी, चंद्रकला देवी, जयप्रकाश यादव, इना देवी , लालमणि देवी, मो मुमताज, मो नूर आलम, मनोज कुमार, रंजन कुमार सिंह, जगदीश साह, रुकमणी देवी, गिवराज यादव, अनीता देवी, अंजू देवी, मो सुभान, ललन कुमार , संगीता देवी, ललिता देवी, कैलाश पटेल भुनेश्वर राय व सुनील जायसवाल उपस्थित थे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










