प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दी गयी जांच की जिम्मेदारी
Advertisement
प्रभारी हेडमास्टर ने किया प्रमुख के साथ दुव्यर्वहार
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दी गयी जांच की जिम्मेदारी ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल निरीक्षण के लिए गयी थी प्रखंड प्रमुख चंद्रकाला देवी निरीक्षण के दौरान बच्चे खेल रहे थे सड़क पर सिंहेश्वर : स्कूल की जांच करने पहुंची प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी के साथ सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंदुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दुव्यर्वहार […]
ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल निरीक्षण के लिए गयी थी प्रखंड प्रमुख चंद्रकाला देवी
निरीक्षण के दौरान बच्चे खेल रहे थे सड़क पर
सिंहेश्वर : स्कूल की जांच करने पहुंची प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी के साथ सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंदुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दुव्यर्वहार किया. इस बाबत प्रमुख ने अपने कार्यालय से पत्र निर्गत कर घटना की सूचना बीडीओ, बीइओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) व जिला पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया है. पत्र के अनुसार प्रमुख सोमवार को निरीक्षण के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंदुआ पहुंची थी. जब वे वहां पहुंची तो देखा कि बच्चे क्लास रूम के बजाय सड़क पर खेल रहे थे. जब प्रमुख विद्यालय के कार्यालय पहुंची तो उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार विवेक से शिक्षक उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति व एमडीएम पंजी की मांग की. इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किसी प्रकार की पंजी देने से इनकार कर दिया.
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि वह केवल विभाग द्वारा मांग होने पर पंजी देंगे. प्रमुख ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली थी कि विद्यालय में अनियमितता व्याप्त है. इस वजह से विद्यालय का निरीक्षण करने गयी थी.
प्रमुख का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच के लिए बीइओ को भेजा गया है. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में जनप्रतिनिधि का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जनप्रतिनिधियों को स्कूल के बारे में जानने का हक है.
नसीम अहमद, डीपीओ स्थापना, मधेपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement