Advertisement
बाइक-ऑटो में टक्कर दो महिलाएं जख्मी
चौसा : थानांतर्गत के अरजपुर पूर्वी पंचायत के मनोहरपुर स्कूल के पास खड़ी ऑटो में शराब के नशे में धुत्त मकदमपुर कहर टोली थाना पुरैनी जिला मधेपुरा निवासी बीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव उम्र 35 वर्ष लगभग पिता शिवनंदन यादव ने बीते शाम को टक्कर मार दिया. इसमें पैना पंचायत के वार्ड 13 की […]
चौसा : थानांतर्गत के अरजपुर पूर्वी पंचायत के मनोहरपुर स्कूल के पास खड़ी ऑटो में शराब के नशे में धुत्त मकदमपुर कहर टोली थाना पुरैनी जिला मधेपुरा निवासी बीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव उम्र 35 वर्ष लगभग पिता शिवनंदन यादव ने बीते शाम को टक्कर मार दिया.
इसमें पैना पंचायत के वार्ड 13 की बीबी हसबुन खातून उम्र 30 पति मो शौकत एवं छेदनी खातून 27 वर्ष पति मो समीर जो पूर्णिया जिला के रूपौली थाना के भंडसार से जनाजे से मिट्टी देकर लौट रही थी. ग्रामीणों के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ कर पुलिस के हवाले किया तथा उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मेडिकल पुष्टि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा भेजा जहां डाक्टर अमित कुमार सिंह ने शराब पीने की पुष्टि की कैस संख्या 361 /17 दर्ज कर जेल भेज दिया.
वही दूसरी ओर चौसा थाना के अभिरामपुर सिंह बासा निवासी रूपेश सिंह उम्र 40 वर्ष लगभग को संध्या गस्ती में सहोरा टोला मोड़ पर शराब के नशे में रोड के किनारे बेशुध पड़ा था. जिसे चौसा थाना पुअनि भवेश प्रसाद चौधरी ने जांच पड़ताल किया तो मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जिसे मेडिकल पुष्टि के लिए डाक्टर अमित कुमार सिंह ने शराब पीने की पुष्टि की मेडिकल पुष्टि के बाद केस संख्या 362 ,17 दर्ज कर जेल भेज दिया है. चौसा थाना क्षेत्र में इतनी धरपकड़ के बावजूद भी शराब कारोबारी और पियक्कड़ में कोई कमी नहीं आ रही है यानी शराब कारोबारी डाल डाल तो पुलिस पात पात वाली कहानी फिट बैठती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement