ePaper

आश्वासन के बाद चौथे दिन टूटा अनशन

12 Nov, 2017 6:28 am
विज्ञापन
आश्वासन के बाद चौथे दिन टूटा अनशन

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने गृह रक्षक बिजेंद्र राम अपनी पत्नी व दो बेटी के साथ शनिवार को चौथे दिन भूख हड़ताल पर डटे रहे. हालांकि देर शाम जिला समादेष्टा गृह रक्षक वाहिणी रविंद्र प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि डीएम ने कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस आश्वासन पर भूख […]

विज्ञापन

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने गृह रक्षक बिजेंद्र राम अपनी पत्नी व दो बेटी के साथ शनिवार को चौथे दिन भूख हड़ताल पर डटे रहे. हालांकि देर शाम जिला समादेष्टा गृह रक्षक वाहिणी रविंद्र प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि डीएम ने कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस आश्वासन पर भूख हड़ताल तोड़ा गया.

इस दौरान बिजेंद्र राम ने बताया कि वह महादलित वर्ग से है. इसलिए उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिस पूर्वक वर्ष 2014 में मंडल कारा में ड‍्यूटी पर गलत आरोप लगाकर बर्खास्त कर दिया गया था. जब जांच-पड़ताल कराई गई तो घैलाढ़ व मधेपुरा थानाध्यक्ष ने उनके विरूद्ध किसी भी तरह का प्राथमिकी, दर्ज होने की पुष्टि नहीं किये जिसके कारण उन्हें आरोप से मुक्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उनसे पहले दर्जनों गृह रक्षक को बर्खास्त किया गया, लेकिन उन्हें पुन: आरोपमुक्त करते हुये ड‍्यूटी पर लगा दिया गया. लेकिन वह महादलित है उनकी आवाज को जिला प्रशासन दबा रही है

और उन्हें ड‍्यूटी से वंचित रखने की साजिश रची हुई है. गृह रक्षक बिजेंद्र राम की पत्नी श्यामा देवी व पुत्री चमेली व उषा कुमारी भी अपने पिता के साथ भुख हड़ताल पर बैठी हुई थी. श्यामा देवी ने बताई कि उनके पति को ड‍्यूटी नहीं मिलने के कारण वेलोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. जवान जवान तीन बेटी को पढ़ाने व शादी करने के लायक नहीं है. डीएम साहब को जनता दरबार में कई बार ड‍्यूटी देने के लिए गुहार लगा चुके है. परंतु उनकी आवाज डीएम साहब नहीं सुन रहे हैं. इस लिए वे लोग पूरे परिवार अनशन स्थल पर ही भुख हड़ताल करके अपनी जान दे देगी. भुख हड़ताल स्थल पर कई दल के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे. जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा राजीव जोशी, जॉर्ज विचार मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने मधेपुरा के डीएम मो सोहैल से आग्रह किये कि बिजेंद्र राम के समस्याओं का समाधान कर भुख हड़ताल को समाप्त करावें. भुख हड़ताल तोड़वाने में गृह रक्षा वाहिणी के प्रदेश संगठन मंत्री सत्तो मंडल, जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी, पन्नालाल यादव, जावेद आलम आदि मौजूद थे. इस बीच शाम में पहुंचे जिला समादेष्टा गृह रक्षक वाहिणी रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इनकी मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने आयुक्त को पत्र लिखा है. इसके बाद सबके सहमति से होमगार्ड ने अनशन तोड़ने का निर्णय लिया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar