27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ 11 भू-माफिया गिरफ्तार, जेल

चौसा के भटगामा में हथियारों के साथ एक दर्जन अपराधी दो स्कारपियो व तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार भूमिहीन पर्चाधारी दलित महादलित के जमीन पर कब्जा करने के नियत से हथियारों के साथ भटगामा में जुटे थे अपराधी उदाकिशुनगंज/चौसा : पुलिस ने छोटकी भटगामा में पर्चाधारी जमीन को कब्जा करने आये 11 सशस्त्र भू […]

चौसा के भटगामा में हथियारों के साथ एक दर्जन अपराधी दो स्कारपियो व तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार

भूमिहीन पर्चाधारी दलित महादलित के जमीन पर कब्जा करने के नियत से हथियारों के साथ भटगामा में जुटे थे अपराधी
उदाकिशुनगंज/चौसा : पुलिस ने छोटकी भटगामा में पर्चाधारी जमीन को कब्जा करने आये 11 सशस्त्र भू माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार माफिया खगड़िया जिले के भरतखंड के निवासी हैं. पुलिस ने चार हथियार, 17 सेलफोन, दो स्कार्पियो, तीन मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया. उसको लेकर एसपी विकास कुमार ने उदाकिशुनगंज में प्रेसवार्ता की.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार दुबे के नेतृत्व में चौसा थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह व सशस्त्र बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौसा थाना क्षेत्र के भटगामा में विवादित स्थल पर पहुंचे हथियार के बल पर पर्चाधारी दलित महादलित के जमीन पर कब्जा करने आये 11 अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को दो रेगुरल रायफल, दो दोनाली बंदूक, 32 गोली, दो स्कारपियो तीन मोटरसाइकिल व सत्रह मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के भटगामा मौजा में साहु परबत्ता के स्टेट की जमीन पर करीब एक सौ वर्षों से पर्चाधारी रह रहे हैं. उसी जमीन पर कब्जा करने की नियत से दो दर्जन सशस्त्र भू-माफिया आये और जमीन की मापी कराकर जबरन खाली कराने लगे. इसकी सूचना पर्चाधारियों ने थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही भू-माफिया पुलिस को गोलीबारी की धमकी देने लगे. बाद में सभी लोग भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. एसपी ने कहा कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.
जमीन पर कब्जा करने पहुंचे महेश कुमार, पिता हीरा मंडल कनकी टोला थाना परबत्ता, उमेश कुमार पिता भोला पंडित ग्राम मथुरा थाना गोपालपुर, राजेश कुमार पिता रणविजय वर्मा ग्राम धरहरा थाना गोपालपुर, सनोज कुमार पिता विशुनदेव यादव ग्राम नबीनगर, विकास कुमार पिता बाबूलाल महतो ग्राम राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया, अनिल शर्मा पिता श्यामलाल शर्मा ग्राम साहू परबत्ता, महेश्वर प्रसाद सिंह पिता महावीर प्रसाद सिंह गुणरचक थाना परबत्ता, रविंद्र कुमार यादव पिता हलधर प्रशांत यादव ग्राम भरतखंड, सचिदानंद यादव परबत्ता, राजेंद्र कुमार पिता लालू महतो सदर रांची, शैलेंद्र कुमार मंडल पिता सोनेलाल मंडल ग्राम पोस्ट मोहनपुर रूपौली पूर्णिया के भू – माफिया घटना काे अंजाम देने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें