17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर व जीवन होगा जगमग

मधेपुरा : आज दीपावली पर अच्छाई की बुराई पर जीत होगी और लोगों का घर व जीवन जगमग होगा. राम वनवास के बाद वापस अयोध्या पहुंचे. दीप अच्छाई का संवाहक बन कर नेकी को ज्योति देते रहे हैं. यह आशा और उस विश्वास का द्योतक है कि हर युग में बुराई हमेशा पराजित होती रहेगी. […]

मधेपुरा : आज दीपावली पर अच्छाई की बुराई पर जीत होगी और लोगों का घर व जीवन जगमग होगा. राम वनवास के बाद वापस अयोध्या पहुंचे. दीप अच्छाई का संवाहक बन कर नेकी को ज्योति देते रहे हैं. यह आशा और उस विश्वास का द्योतक है कि हर युग में बुराई हमेशा पराजित होती रहेगी.
बुधवार को छोटी दीपावली के मौके पर लोगों ने घर के आगे में दीप जलाया और रंग बिरंगे झालरों से घरों को सजाया. इस दौरान शहर के हर छोटी-बड़ी दुकानों पर सामग्री खरीदने वालों की भीड़ लगी रही.
खास कर मिठाई की दुकान पर लड्डू की जम कर बिक्री हुई. बच्चों ने आतिशबाजी के लिए पटाखे खरीदे. महिलाएं गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति तथा पूजा के सामान खरीदने में व्यस्त दिखी. सजावट के सामान की दुकान पर भी भीड़ दिखी.
दीपावली पर एक करोड़ का हुआ कारोबार. दीपावली के मौके पर जिले में लगभग साठ लाख से ज्यादा की मिठाई व पूजा सामग्री सहित पटाखे का कारोबार 40 लाख का होने का अनुमान है. कुल मिला कर दीपावली का बाजार लगभग एक करोड़ का रहा, जबकि पटाखों की बिक्री छठ तक जारी रहेगी. इससे कारोबार का आंकड़ा और भी बढ़ जायेगा. हालांकि पटाखे पर प्रशासन सख्त दिख रही है. लेकिन इसका असर दीपावली के उत्साह पर नजर नहीं आ रहा हैं.
मोदी पटाखे की रही धूम. दीपावली पर इन दिनों एक-दूसरे को गिफ्ट देने का चलन बढ़ा है. खूबसूरती से पैक किये ड्रायफ्रूट्स व चॉकलेट बाजार में मौजूद हैं.
सबेरे से ही आसपास के गांव से लाये गये केले के पेड़ से दुकान शाम में सजाना प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं बंगाल तथा अन्य जगहों से आये ताजे फूलों की लड़ी घर और दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. दूसरी तरफ बाजार में पटाखों की दुकान सज गयी है. इन दुकानों पर मोदी पटाखें की धूम मची हुई है.
खूब बिके लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा. इस वर्ष सजावट के लिए गेंदे की फूल सबकी पहली पसंद हैं. डिजाइनर दीये भी लोगों को लुभा रहे हैं. गांव में हाथ से बनाये जाने वाले कंदिल या आकाशदीप भी अब नये डिजाइन में रेडीमेड उपलब्ध है.
कपड़े, चमकदार प्लास्टिक आदि से बने विभिन्न आकार के कंदिल की भी अच्छी-खासी मांग है. उधर, बाजार में लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा खूब बिके. बच्चों के साथ महिलाएं भी इन मूर्तियों की खरीदारी कर रही हैं और अपने घरों को आकर्षक बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाह रही हैं. दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी सभी रेंज में उपलब्ध है.
बाजार में सजावटी सामान की बहार. त्योहार के इस मौसम में शॉपिंग परवान चढ़ती जा रही है. हर तबका खुद को सजाने व संवारने में व्यस्त है, कोई कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं, तो कोई घर को सजाने के आइटम खरीदने में मशगुल हैं.
त्योहारी मौसम में जहां लोग शहर में खुले शोरूम में कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं दीपावली को लेकर बाजार में सजावटी व सामान की बहार सी आ गयी है. हर गली चौक चौराहे पर लाइट्स व पटाखों की दुकानें सज गयी हैं.
50 से 500 तक बाजार में झालरों का रेंज. 50 से 500 रुपये तक के रेंज में बिजली के झालर बाजार में उपलब्ध हैं और लोग इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं.
त्योहारी मौसम में नये व ट्रेंडी फैशन की बहार सी आ गयी है और शहर में दनादन खुले शो-रूम में आकर्षक कपडे़ युवाओं को लुभा रहे हैं. राज कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि अबकी बार वे अपने घरों में बिजली के झालरों को दूर ही रखेंगे. वहीं मिट्टी से बने बर्तन व प्रतिमाओं की भी जम कर खरीदारी हो रही है.
डॉक्टरों ने कहा बरते सावधानी. डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा कि जलने के दौरान जले हुए अंग को तुरंत ठंडे पानी से धोये. वहीं जलने पर एंटी इनफलामेट्री लगाये, अगर कुछ न मिले तो टुथ पेस्ट लगाये और चिकित्सक के पास जाये.
गर्भवती महिलाएं रहे सावधान. शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ नायडू कुमारी ने बताया कि दीपावली जैसे उमंग भरे त्योहार के मौके पर गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. गर्भवती महिलाएं आतिशबाजी से बिल्कुल दूर रहे. चक्री व लॉकी जैसे पटाखों के जलने वाले स्थान से भी इन महिलाओं को दूर रखा जाये. बारूद के गंध से अक्सर गर्भवती महिलाओं को सांस की परेशानी हो सकती है.
वहीं दीप जलाने के दौरान भी गर्भवती महिलाओं को सचेत रहने की आवश्यकता है, बार बार दीप जलाने के कारण झूकने के कारण समस्या उत्पन्न हो सकती है. विशेष किसी भी परिस्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें