Advertisement
धनतेरस पर होगी उपहारों की बारिश
उपहार में बाइक के बदले मिल सकती है बाइक मधेपुरा. शहर पर धनतेरस व दीपावली का रंग पूरी तरह चढ़ गया है. इस वर्ष धनतेरस पर ग्राहकों के उपर उपहारों की बारिश होने वाली है. सोने चांदी की दुकान से लेकर विभिन्न वाहनों के शोरूम में ग्राहकों को बंफर ऑफर दिये जा रहे है. खासकर […]
उपहार में बाइक के बदले मिल सकती है बाइक
मधेपुरा. शहर पर धनतेरस व दीपावली का रंग पूरी तरह चढ़ गया है. इस वर्ष धनतेरस पर ग्राहकों के उपर उपहारों की बारिश होने वाली है. सोने चांदी की दुकान से लेकर विभिन्न वाहनों के शोरूम में ग्राहकों को बंफर ऑफर दिये जा रहे है. खासकर बाइक की डिमांड को देखते हुए शहर के बायपास रोड स्थित रिषभ आटोमोबाइल में ग्राहकों के लिए हर बाइक की खरीद पर स्क्रेच धमाका ऑफर दिया जा रहा है.
हरेक स्क्रेच कूपन में निश्चित उपहार दिया गया है. टीभीएस मोटर कंपनी के अधिकृत विक्रेता रिषभ आटोमोबाइल के प्रोपराइटर पुष्पेंद्र कुमार उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि टीवीएस स्क्रेच धमाका आफर के तहत एलइडी, फ्रिज, मोबाइल, आयरन, घड़ी एवं अन्य आकर्षक उपहार ग्राहकों को मिलेगा. यही नहीं धमाका आफर में बाइक के बाइक भी ग्राहकों को मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि धनतेरस को लेकर प्रत्येक दिन बाइक की बुकिंग हो रही है. बुकिंग कराने में अपाचे 200 सीसी की बाइक युवाओं की पहली पसंद बन गयी है. इसका जादू युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. 200 सीसी बाइक की बुकिंग अभी से शुरू हो गयी है. इस वर्ष ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलरों में बाइक उपलब्ध कराया गया है. इसमें स्कूटी, जुपीटल, विगो एवं जेस्ट दस अलग अलग कलरों में उपलब्ध है.
उन्होंने कहा कि आपाची 200 सीसी का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. एक लाख 12 हजार से इसकी शुरूआती कीमत बतायी जा रही है. वहीं मोपेड की शरूआती कीमत 32 हजार, टीवीएस मोटरसाइकिल का रेंज 38 हजार एवं स्कूटी 52 हजार रुपये से शुरू हो जाता है.
सांवरिया स्वीट्स में बार-बार खाने का करेगा दिल
मधेपुरा. डायबिटीज इनिदनों आम बीमारी हो गयी है. हर आठवां व्यक्ति इस रोग से ग्रस्त है. इनके लिये खानपान काफी महत्वपूर्ण है. मिठाइयों की ओर तो इन्हें देखना भी मना है. लेकिन अब ज्यादा टेंशन की बात नहीं. शहर के सांवरिया स्वीट्स एंड स्नैक्स में सामान्य मिठाइयों के अलावा शूगर फ्री मिठाइयां भी मिलती हैं. अब जिंदगी में मिठास को कम मत होने दीजिये और जम कर मिठाई का आनंद उठाइये. शहर के मेन रोड में सुभाष चौक के निकट स्थित इस शॉप की अनेक खासियत है. मेट्रो सिटी स्टाइल में यहां मिठाइयों की एक से बढ़ कर एक रेंज मौजूद है.
दुकान के प्रोपराइटर ऋषभ सर्राफ कहते हैं कि हमारे यहां शुद्ध मिठाई तो उपलब्ध है ही साथ ही स्वच्छता का भी विशेष खयाल रखा जाता है. यही कारण है कि रसगुल्ला की पैकिंग लिये विशेष मशीन मंगायी गयी है. इससे रसगुल्ल कंटेनर में पैक हो जाता है ताकि दुकान से घर पहुंचने तक यह बिल्कुल सुरक्षित रहे. इस दुकान में देशी घी की मिठाइयों की अच्छी खासी रेंज है. गोंद लड्डू, बेसन लड्डू, बालूशाही, काजू सैंडविच, अनारकली, काजू पान, काजू कलश, अंजीर चकरी, काजू कतली, नारियल चक्की, बेसन चक्की, मोती पाक, पिस्ता रोल और बूंदी के लड्डी एक बार खाने के बाद आप बार-बार खाना चाहेंगे.
जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी में हैं एक्सक्लूसिव आइटम
मधेपुरा. आज तक आपने चूहे की परेशानी से बचने के लिए चूहेदानी का इस्तेमाल किया होगा. या फिर हानिकारक रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल किया होगा.
चूहे अब चूहेदानी में नहीं फंसते वहीं हानिकारक रसायनिक दवाओं का कुछ अलग भी खतरा होता है. बच्चों से उसे बिल्कुल दूर रखना पड़ता है. लेकिन अब एक ऐसा उपाय आ गया है जिसके जरिये आप बिना किसी परेशानी के चूहे से निजात पा सकेंगे. ‘ट्रबल गम’ को खोल कर बस चूहों के गुजरने की राह में रख देना पड़ता है. चूहे इसमें ऐसे चिपकेंगे कि बस पूछिये मत. फिर आप चूहे का जो करना चाहे कर सकते हैं.
शहर के सुभाष चौक के निकट स्थित समृद्धि अनब्रेकेबल प्लास्टिक प्रोडक्ट की दुकान जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी में कुछ ऐसे ही एक्सक्लूसिव आइटम मिलते हैं. दुकान के प्रोपराइटर संतोष कुमार सिंह कहते हैं कि समृद्धि अनब्रेकेबल प्लास्टिक प्रोडक्ट के अलावा यहां किचन, बाथरूम और घर के काम आने वाली ऐसे आइटम उपलब्ध हैं जिन्हें देख कर लोग बस इतना ही कह पाते हैं कि… अरे घर में तो इसकी भी जरूरत है. एक बार आइए तो सही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement