मधेपुरा : डीएम मो सोहैल ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कुव्यवस्था को देख नाराजगी प्रकट किया. इस क्रम में डीएम ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि इमरजेंसी वार्ड के बगल में खाली जगह पर पार्किग बनायें और वाहन चालक से एक निश्चित शुल्क लें. यह राशि को रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा करायें. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि सभी वार्ड में बेड पर नयी चादर बिछाने की व्यवस्था करें.
वार्डों में लगे पुराने फेन की जगह नये फेन लगाये. इससे रोगियों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही इमरजेंसी व ओपीडी के बरामदे पर टीवी लगवाये. एसएनसीयू निरीक्षण के दौरान डीएम ने खराब वातानुकूलित षंयंत्र व जेनरेटर सेट को ठीक करवाने को लेकर संबंधित कंपनी से तत्काल संपर्क करे. इसके बाद भी कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाय. डीएम ने सभी वार्ड में घूम-घूम कर मरीजों पूछताछ की .
कालाजार वार्ड के सामने खाली जगह में साफ-सफाई करवा कर फुल लगवाने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने अस्पातल उपाध्यक्ष डाॅ अखिलेश कुमार को निर्देशित किया कि अस्पताल में शत प्रतिशत ड्रेस कोड का पालन होना सुनिश्चित करें. ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें. मैनेजर ने डीएम से स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करने का आग्रह किया. डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति से बात कर संविदा पर कर्मियों का नियोजन करवाने की बात कही.