मधेपुरा : बैठक में बीइओ डा यदुवंश यादव ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआइओएस से 18 माह के कोर्स के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रारंभिक विद्यालय व कक्षा एक से आठ तक के सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान एनआइओएस के माध्यम से बीएआइइडी 18 माह कोर्स संबंधि प्रशिक्षण अनिवार्य है. इसमें नामांकन केवल मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे प्राथमिक विद्यालयों के एक से आठ के शिक्षकों के लिए मान्य है.
वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 तक है. उन्होंने कहा कि नामांकन केवल ऐसे शिक्षकों के लिए मान्य है, जो 10 अगस्त 2017 के पहले से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे प्राथमिक विद्यालयों में एक से आठ के शिक्षक हैं. नामांकन ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट पर करना होगा, नामांकन करने से पूर्व अपना स्कूल कोड की जानकारी व आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है. यही नहीं सभी अप्रशिक्षित शिक्षक को मार्च 2019 के पूर्व किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा.
प्रथम वर्ष में नामांकन फीस साढ़े चार हजार:
डीएलएड प्रशिक्षण के लिए नामांकन फीस प्रथम वर्ष में 4500 व दूसरे वर्ष में छह हजार लगेगा. वहीं नामांकन ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट पर करना होगा. सभी आवेदक को अध्ययन के लिए डीटीएच खरीदना अनिवार्य है. डीटीएच टेलीविजन के साथ चलाने वाला सेट टॉप बॉक्स बाजार में आसानी से उपलब्ध है. अध्ययन डीस टीवी सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से स्वायमप्रभा डीटीएच चेनल नंबर 32 पर प्रतिदिन शिक्षण प्रदान किया जायेगा व पाठय सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आॅफ लाइन होगा नामांकन : सभी शिक्षक एक से आठ को भी छह माह का संवर्धण कोर्स करना अनिवार्य होगा. इस कोर्स का नामांकन ऑफ लाइन माध्यम से होगा. इस कार्स की फीस 5000 होगी. संवर्धन कोर्स में नामांकन 16 सितंबर 2017 के बाद प्रारंभ होगा. नामांकन फीस में बदलाव के कारण पूर्व में फीस जमा करने वाले विद्यार्थियों को 1500 उनके बैंक खाता में वापस भेज दी जायेगी. ऑनलाइन नामांकन के बाद कोई भी दस्तावेज की भी कार्यालय में जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है. दस्तावेज केवल मांगे जाने पर ही प्रस्तुत करना होगा.
इंटरमीडिएट में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य : नामांकन के लिए इंटरमेडिएट में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. एससी/एसटी/ओबीसी/ नि:शक्त के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत होना अनिवार्य है. जिनका न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत से कम है उनको एनआइओएस के माध्यम से स्ट्रीम वन अथवा स्ट्रीम फोर के अंतर्ग पार्ट एडमिशन से अधिकतम चार विषय के साथ दोबारा इंटरमीडिएट करना अनिवार्य है.
फीजिकल एजुकेशन के शिक्षकों के लिए अनिवार्य नहीं: बीइओ ने बताया कि फीजिकल एजुकेशन से संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य नहीं है, लेकिन ऐसे शिक्षक बिना डीएलएड डिग्री के कोई भी शैक्षणिक संबंधित कक्षा में नहीं पढ़ा सकते हैं. ऐसे शिक्षक जो पूर्व में मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएलएड प्रशिक्षण कर चुके हैं. उनको नामांकन लेने की जरूरत नहीं है.