प्रखंड साक्षरता कार्यालय का टेबुल का दराज तोड़ सीडी को बिखेर दिया
Advertisement
दरवाजा तोड़ बीइओ कार्यालय से पेन ड्राइव व चाबी की चोरी
प्रखंड साक्षरता कार्यालय का टेबुल का दराज तोड़ सीडी को बिखेर दिया आलमीरा को लॉक को नहीं तोड़ पाये चोर लखीसराय : सदर प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में रविवार की रात को चोरों ने कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर पेन ड्राइव, चाभी का गुच्छा एवं कुछ कागजात की चोरी कर ली. चोरों […]
आलमीरा को लॉक को नहीं तोड़ पाये चोर
लखीसराय : सदर प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में रविवार की रात को चोरों ने कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर पेन ड्राइव, चाभी का गुच्छा एवं कुछ कागजात की चोरी कर ली. चोरों ने बीइओ कार्यालय से सटे सबसे पहले प्रखंड साक्षरता कार्यालय का दरवाजा खोल कर टेबुल का दराज तोड़ डाला और दराज में रखा सीडी एवं अन्य सामान को बिखेर दिया. साक्षरता कार्यालय से चोर बेंच के सहारे दीवार फांदकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में घुस गया. जिसके बाद कार्यालय में टेबुल के दराज में रखा पेन ड्राइव एवं चाभी का गुच्छा ले लिया.
बीइओ रामविलास प्रसाद ने बताया कि कार्यालय में रखी आलमीरा को तोड़ने की चोरों ने कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. कार्यालय कर्मी संजय कुमार ने बताया कि चोर पंखा एवं घड़ी नहीं ली. लेकिन ऑफिस में रखा अालमीरा को तोड़ने की भरपूर कोशिश की. उक्त अालमीरा में कार्यालय के सभी जरूरी कागजात मौजूद थे. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement