7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में आंगनबाड़ी के मिड-डे मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 12 बच्चों की हालत गंभीर

गोपालगंज के एक आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मिल खाने से 12 बच्चे बीमार हो गये है. बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि मिड-डे मील में छिपकली गिर गयी थी, जिसके बाद खिचड़ी खाने से बच्चे बीमार हो गये. बच्चों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

गोपालगंज में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र के मिड-डे मील में खिचड़ी खाने से 12 बच्चे बीमार हो गये है. मामला बरौली प्रखंड के सरेया पहाड़पुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 139 का है. बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि मिड-डे मील में छिपकली गिर गयी थी, जिसके बाद खिचड़ी खाने से बच्चे बीमार हो गये. बच्चों को निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां से अभिभावकों ने सभी बच्चों को सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे.

ये बच्चे हुए बीमार

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने सभी बच्चों को स्वस्थ बताया और ऑब्जर्वेशन के तौर पर बच्चों को कुछ देर तक इमरजेंसी वार्ड में रखने की बात कही. जिन बच्चों को सदर अस्पताल में लाया गया, उनमें सोनम खातून, चांदनी कुमारी, सोनम कुमारी, अंशिका कुमारी, आयुष कुमार, दीपांशु कुमार, दीपू कुमार, अनीश कुमार, आदित्य कुमार, खुशबू कुमारी आदि शामिल हैं.

खाना में मिली मरी छिपकली

बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खाने के लिए मिड-डे मील के तहत खिचड़ी बनायी गयी थी. खिचड़ी बनाने के दौरान अचानक छिपकली गिर गयी. इसके बाद किसी की नजर छिपकली पर नहीं पड़ी और सभी बच्चों ने खा लिया. जब एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, तो अभिभावकों को बुलाया गया और मिड-डे मील के बर्तन की जांच की गयी तो मरी हुई छिपकली निकली.

Also Read: मुजफ्फरपुर में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें डेंगू से बचाव के उपाय
परिजनों के हंगामा के बाद सेविका हुई फरार

हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और इससे संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं. अभिभावकों का आरोप है कि घटना होने के बाद जब हंगामा हुआ, तो सेविका भाग गयी. सीडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी गयी, लेकिन वे जांच करने नहीं आये. हालांकि शाम होने के बाद परिजन सभी बच्चों को सदर अस्पताल से घर लेकर चले आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें