13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर की तर्ज पर बिहार में शराबबंदी को हटाने की मांग, मद्य निषेध मंत्री सुनील सिंह ने दिया ये जवाब

Bihar News: बिहार में मणिपुर की तर्ज पर शराबबंदी को हटाने की मांग CIABC द्वारा की गई है. CIABC ने पहले भी ऐसी मांग को सामने रखा था. वहीं, एक बार फिर से बंदी को हटाने की मांग हुई है. इस पर मद्य निषेध मंत्री सुनील सिंह ने जवाब दिया है.

Bihar News: बिहार में मणिपुर की तर्ज पर शराबबंदी को हटाने की मांग की गई है. सीआईएबीसी ने इस मांग को सामने रखा है. सीआईएबीसी के निर्देशक ने कहा है कि मणिपुर सरकार ने निषेध को खत्म कर एक अच्छा कदम उठाया है. बिहार सरकार से उन्होंने बंदी को हटाने की अपील की है. वहीं, इस आग्रह पर मद्य निषेध मंत्री सुनील सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि यह संभव नहीं है और इसे वापस नहीं लिया जा सकता है. मंत्री ने शराबबंदी से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया है. शराबबंदी के कारण गरीब परिवार के घर की खुशियां उन्हें वापस मिली है. शराबबंदी के निर्णय को सरकार ने काफी सोचने समझने और इसके अच्छे परिणाम को जानने के बाद लिया है.

शराबबंदी कानून को लेकर होगा सर्वे

वहीं, आपको बता दें कि शराबबंदी कानून को लेकर राज्य में सर्वे भी कराया जाएगा. इसमें लोग अपनी मन की बातों को रखेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने नशामुक्ति दिवस पर जानकारी दी थी कि वह शुरू से ही शराबबंदी के पक्ष में है. इसे वापस नहीं लिया जाएगा. साथ ही सीएम ने शराबबंदी कानून को लेकर सर्वे का भी आदेश दिया था. जाति आधारित गणना के दौरान जैसे लोगों से घर- घर जाकर जानकारी ली गई थी. वैसे ही शराबबंदी के बारे में भी लोगों के घर पर जानकर उनसे राय ली जाएगी. सीएम ने बापू के शब्द को याद रखने की भी बात कही थी. मालूम हो कि बिहार में साल 2016 से शराबबंदी लागू है.

Also Read: बिहार: पटना से लापता लड़कियां स्टेशन से बरामद, जानिए क्यों राजगीर के लिए पकड़ी थी ट्रेन
शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी

साल 2016 में राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. इसके बाद से ही शराब रखना और इसका सेवन करना साथ ही इसके कारोबार करने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई. इसके बाद शराब को नष्ट किया जाता है. साथ ही कई बार शराब की खेप पकड़ी जाती है. इसकी कड़ी में शुक्रवार को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना की पुलिस ने मखदुमपुर बाजार से एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बता दें कि मखदुमपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के तरफ से एक ट्रक शराब लेकर पटना की ओर जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर मखदुमपुर बाजार में पुलिस ने उस ट्रक को रोककर जब देखा तो अंदर कपड़ों के बड़े- बड़े बोरो के अंदर अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में छुपा कर ले जाया जा रहा था. उसके बाद पुलिस उस ट्रक को जप्त कर थाना ले आई है और साथ ही साथ ट्रक का ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शराब की गिनती की जा रही है. अभी तक लगभग 600 पेटी शराब की गिनती हो चुकी है. आगे अभी गिनती जारी है, जो की लाखों रुपए का शराब बताया जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है. अभी तक कि जानकारी के अनुसार यह शराब झारखंड से पटना लाई जा रही थी. हालांकि, पटना में कहां और किसे देना था इस बात की जानकारी ड्राइवर को अभी तक नही थी. वहीं, पुलिस का शराब संबंधित मामलों की जांच अभी चल रही है.

Also Read: बिहार: नालंदा में दो ट्रक की भिड़ंत, 20 फीट खाई में वाहन के गिरने के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें