39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में जमीन रजिस्ट्री से पहले हो जाएं सावधान, जमीन की श्रेणी में हेरफेर करने वालों पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

बिहार में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर लगातार कड़े और पार्दर्शी कानून बनाए जा रहे हैं. इसकी क्रम में बताया जा रहा है कि जमीन के किस्म (श्रेणी) में हेराफेरी कर रजिस्ट्री करने व कराने वाले क्रेता-विक्रेता पर अब जांच के बाद सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआइजी) जुर्माना लगायेंगे.

बिहार में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर लगातार कड़े और पार्दर्शी कानून बनाए जा रहे हैं. इसकी क्रम में बताया जा रहा है कि जमीन के किस्म (श्रेणी) में हेराफेरी कर रजिस्ट्री करने व कराने वाले क्रेता-विक्रेता पर अब जांच के बाद सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआइजी) जुर्माना लगायेंगे. निबंधन एक्ट-47 के तहत इन्हें विभाग की तरफ से सख्ती के साथ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. मुजफ्फरपुर जिले के अलावा तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ वैशाली जिले के सभी रजिस्ट्री ऑफिस के मामले में राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई एआइजी तिरहुत प्रमंडल के स्तर से ही होगी.

Also Read: ‍Bihar: जमीन की रजिस्ट्री में बंद होगी धोखेबाजी, मगर नये नियम से बढ़ेगी खरीदार-विक्रेता की परेशानी

31 मार्च तक होगी दस्तावेजों की जांच

राजस्व विभाग की तरफ से इसके लिए निर्देश देते हुए कहा गया है कि 31 मार्च तक रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारी के अलावा सभी कर्मी दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं. लेकिन, जुर्माना डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार के स्तर से नहीं कर, उसे एआइजी के पास ट्रांसफर करना है. इससे ऑफिस कार्य में पारदर्शिता आयेगी. जमीन के क्रेता-विक्रेता को शिकायत का मौका नहीं रहेगा. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्थल जांच के लिए किसी जमीन दस्तावेज को रजिस्टर्ड करने से नहीं रोकना है. रजिस्ट्री के बाद कागज को एक दिन के लिए रोक अधिकारी या फिर कोई कर्मी जाकर स्थल जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे. फिर जुर्माना के अलावा कागज रिलीज की प्रक्रिया शुरू करनी है.

Also Read: Bihar: जमीन की रजिस्ट्री होगी आसान, सरकार खरीदार और विक्रेताओं को जल्द देगी बड़ी सुविधा, जानें पूरी बात

आज खुला रहेगा रजिस्ट्री ऑफिस

रजिस्ट्री ऑफिस आज यानी रविवार को खुला रहेगा. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आदेश पर ऑफिस को रविवार को खोलने का निर्णय लिया गया है. डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्री ऑफिस के अलावा चारों मुफस्सिल कार्यालय (कटरा, सकरा, मोतीपुर व पारू) में भी आम दिनों की तरह रविवार को जमीन की खरीद-बिक्री होगी. मार्च क्लोजिंग को देखते हुए विभाग की तरफ से 31 मार्च तक पड़ने वाले सभी रविवार को ऑफिस खोलने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें