10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव की टिप्पणी को BJP ने बना लिया हथियार, ‘मोदी का परिवार’ मुहीम ने परिवारवाद के मुद्दे को गरमाया

पीएम मोदी ने लालू यादव की एक टिप्पणी को अपना हथियार बना लिया और परिवारवाद अब BJP का बड़ा मुद्दा बन गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सियासी दलें अब पूरी तरह से लग चुकी हैं. चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. भाजपा (BJP) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं की जनसभाएं अलग-अलग राज्यों में अनवरत जारी है. वहीं हाल में ही बदले सियासी समीकरण के बीच बिहार में भी चुनाव को लेकर सभाएं शुरू हो गयी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में ही बिहार में जनसभाएं कीं. उन्होंने परिवारवाद पर हमला बोला. जिसका जवाब विपक्षी नेताओं ने अगले ही दिन पटना की जनविश्वास रैली की मंच से दिया. लेकिन इस दौरान राजद सुप्रीमो ने एक ऐसी टिप्पणी पीएम मोदी पर कर दी कि उसे भाजपा ने अपना हथियार बना लिया और हर मंच से पीएम नरेंद्र मोदी इसे लेकर विपक्षी नेताओ पर निशाना साध रहे हैं.

परिवारवाद पर पीएम मोदी का प्रहार..

पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरा भाजपा कुनबा इस समय परिवारवाद के खिलाफ जोर-शोर से आवाज उठा रहा है. पीएम मोदी परिवारवाद पर शुरू से प्रहार करते रहे हैं. इस चुनाव में भी प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इसे लेकर सवाल उठाते दिखे. जब पीएम मोदी बिहार के औरंगाबाद आए तो रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिए परिवारवादी पार्टियों पर हमला किया.

बिहार की रैली में क्या बोले पीएम मोदी..

बिहार के औरंगाबाद की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टी के नेता अपने माता-पिता के काम का जिक्र नहीं करना चाहते. वो लोकसभा के बदले राज्यसभा सीट ढूंढते हैं. वहीं पीएम के इस हमले का अगले ही दिन विपक्ष के नेताओं ने पटना की जनविश्वास रैली के मंच से जवाब दिया था. तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव के अलावे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी.

लालू यादव ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?

जनविश्वास रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर पलटवार करते हुए कह दिया कि ‘नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहा है. अरे भाई तुम बताओ ने कि तुमको क्यों परिवार में कोई संतान नहीं हुआ.’ वहीं लालू यादव के इस टिप्पणी के बाद भाजपा ने परिवारवाद पर अपने हमले और तेज कर दिए. भाजपा के मंत्रियों व अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को ‘मोदी का परिवार’ बताया. वहीं रैलियों से अब जनता को मोदी का परिवार बताने का काम और जोर-शोर से किया जा रहा है.

पीएम मोदी समेत भाजपा के पूरे कुनबे ने बनाया हथियार..

पीएम मोदी इन दिनों अपनी रैलियों में इसका जिक्र करते दिख रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अब लालू यादव की इस टिप्पणी को भाजपा हथियार बना रही है. सिकंदराबाद की रैली में पीएम मोदी ने खुलकर कहा कि मेरे देशवासी मेरे लिए परिवार हैं. परिवारवादी अपने बेटे-बेटों, नाती-पोतों के लिए सोचते हैं. पीएम मोदी ने नारा दिया- ‘मेरा भारत मेरा परिवार.’ उन्होंने कहा कि इन परिवारवादियों को यही बात खटक रही है. मैं हूं मोदी का परिवार का नारा उन्होंने जनता से भी लगवाया. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नागपुर में अपने संबोधन में खुलकर हमला बोला और ‘चारा-चोर’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए मोदी का परिवार वाले मुद्दे को लेकर हमले किए. सियासी गतिविधियों और संबोधन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि राजद सुप्रीमो की टिप्पणी को भाजपा ने हथियार बना लिया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel