9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD ने अपने बयानवीर नेताओं पर लगाई पांबदी, प्रदेश कार्यालय में मीडिया के प्रवेश के लिए भी रखी शर्त

लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गुरुवार को एक आदेश के जरिए अपने बयानवीर नेताओं पर नकल कसने की कोशिश की है तो वहीं मीडिया के लिए भी समय तय कर दिया है. राजद के प्रदेश कार्यालय में अब कोई भी मीडिया प्रतिनिधि सुबह 11 बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेगा.

लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गुरुवार को एक आदेश के जरिए अपने बयानवीर नेताओं पर नकले कसने की कोशिश की है तो वहीं मीडिया के लिए भी समय तय कर दिया है. राजद के प्रदेश कार्यालय में अब कोई भी मीडिया प्रतिनिधि सुबह 11 बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेगा. पार्टी आलाकमान के आदेश के मुताबिक पार्टी प्रवक्ता का बयान भी इधर-उधर नहीं बल्कि प्रवक्ता कक्ष में जाकर लेना होगा.

इस बात का आधिकारिक आदेश प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह की तरफ जारी किया गया है. इस आदेश का पालन अनिवार्य तौर पर कराने की हिदायत पार्टी के कार्यालय पदाधिकारियों को दी गयी है.

राजद के इस आदेश को माना जा रहा है कि बयान बहादुर नेताओं पर लगाम के लिए ऐसा किया गया है जो कहीं भी खड़े होकर सरकार पर हमला करने के चक्कर में कुछ भी बोल जाते हैं. इस दौरान कई नेता राजद की रीति-नीति का भी ख्याल नहीं करते हैं, जिसपर बाद में कई बार किरकिरी हो जाती है. दो दिन पहले ही राजद की समीक्षा बैठक में नेताओं को अनसासन का पाठ भी पढाया गया था.

JDU ने RJD के नये आदेश पर दागा सवाल

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह मीडिया से क्या छिपाना चाह रहे हैं? वे कार्यालय परिसर या बाहर, कहीं भी इंटरव्यू लेने से मना कर रहे हैं. बंद कमरे में राजनीति करते-करते अब इंटरव्यू भी बंद कमरे में देंगे क्या? वहीं, खुद का दामन दागदार होने के बावजूद राबड़ी देवी सुशासन पर राग अलाप रही हैं. जंगलराज का कलंक भूल गयी हैं, पर बिहार की जनता नहीं भूली है.

Also Read: Bihar Crime News: RJD के युवा नेता को पहले मारी गोली फिर धारदार हथियार से रेता, वारदात के बाद इलाके में खौफ

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel