13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर ‘लाल’ हुए तेज प्रताप, आजादी पत्र के मुद्दे पर लगाई क्लास, कहा- इनके कारण पापा की तबीयत खराब

Tej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की क्लास लगा दी. मीडिया के सामने ही तेज प्रताप यादव ने हंगामा कर डाला.

Tej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की क्लास लगा दी. मीडिया के सामने ही तेज प्रताप यादव ने हंगामा कर डाला. यहां तक कि पार्टी के सीनियर नेता जगदानंद सिंह को पिता के खराब स्वास्थ्य का जिम्मेदार बता डाला. तेज प्रताप यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह जैसे लोगों के कारण ही राजद कमजोर होती जा रही है.

Also Read: इंस्टाग्राम पर तेज प्रताप का रॉकस्टार लुक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर्स को पसंद आया अंदाज
‘पापा की रिहाई के लिए नहीं लिखा पत्र’

अपने बड़बोलेपन के लिए फेमस तेजप्रताप यादव के मुताबिक वो पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने चैंबर में बैठे थे. उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र नहीं लिखा था. उन जैसों के कारण ही उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हुई है. मामले पर जगदानंद सिंह ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब देकर उसे आंतरिक मैटर कहा.


Also Read: लालू प्रसाद की रिहाई के लिए तेज प्रताप ने लिखा खत, सही से नहीं लिख पाये पिता का नाम, पत्र में है इतनी गलतियां
यह पार्टी का इंटरनैल मैटर: जगदानंद

जगदानंद सिंह के मुताबिक लालू यादव की रिहाई के लिए सारे आजादी पत्र को एक दिन में लिखना संभव नहीं है. अगर कोई पार्टी से जुड़े मुद्दों के लिए सोचता है तो वो सही है. यह पार्टी का अंदरूनी मैटर है. तेज प्रताप यादव से मुलाकात के मुद्दे पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इतना ही कहा कि उन्हें उनके (तेज प्रताप यादव) आने की खबर नहीं थी. बताते चलें तेज प्रताप यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र लिखवाने का प्रोग्राम चला रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel