20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायट में योग शिविर तो पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ योग सेमिनार

डायट परिसर में प्रातः पांच से सात बजे तक दो दिवसीय योग शिविर एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय में एक दिवसीय योग सेमिनार का आयोजन किया गया.

लखीसराय. भारत स्वाभिमान न्यास लखीसराय के तत्वावधान में स्थानीय डायट परिसर में प्रातः पांच से सात बजे तक दो दिवसीय योग शिविर एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय में एक दिवसीय योग सेमिनार का आयोजन किया गया. भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नाथ अमिताभ एवं सह प्रभारी ज्वाला जी के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम किया गया. जिसमें सैकड़ों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने योग के फायदे को समझने का काम किया. कार्यक्रम मार्कोस कमांडो उर्फ आयरन मैन प्रवीण तेवतिया के द्वारा किया गया. जिसमें उन्होंने मुंबई ताज होटल पर हमले में खुद से जुड़े पलों की जीवंत प्रस्तुति की. उन्होंने कई गोलियां खाने के बाद भी दिव्यांगता की स्थिति में कैसे आयरन मैन की उपाधि, कई मैराथन में सफल होने की खुद के पुरुषार्थ को सबके सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने स्व अनुशासन के बारे में श्रोताओं का ध्यान आकृष्ट कराया, साथ ही बताया की हर स्थिति में खुद को कैसे मजबूत स्थिति में बनाये रखें. वहीं नाथ पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यकर्ता समारोह के दौरान आयरन मैन साथ ही पतंजलि के राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी को चादर एवं पुष्प-गुच्छ भेंट कर विदाई समारोह किया गया. विदाई समारोह में पतंजलि के विभिन्न कार्यकर्ता विश्वनाथ प्रसाद, नाथ अमिताभ, ज्वाला, मनीष, आनंदी मंडल, विनोद, विभीषण केवट, दिलीप केवट, महेश रजक सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें