10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री शेषनाग मंदिर में पूजा का रहस्य कोई न जान सका

जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत वभनगावां गांव में सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही पौराणिक परंपरा से श्री शेषनाग मंदिर में नाग पंचमी के दिन पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इस मंदिर में पूजा-अर्चना का रहस्य आज तक कोई न सका.

लखीसराय. जिले में शुक्रवार को नाग पंचमी मनाया जायेगा. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत वभनगावां गांव में सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही पौराणिक परंपरा से श्री शेषनाग मंदिर में नाग पंचमी के दिन पूजा-अर्चना की जाती है. चौथ उपरांत पंचमी के प्रवेश करने के साथ ही श्री शेषनाथ मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी जाती है, बताया जाता है कि मंगरौली गांव से बभनगावां गांव जब लोग बसने आये थे तो गांव में बसने से पूर्व श्री शेषनाग मंदिर का निर्माण कराया गया था, तभी से यहां पर नाग पंचमी के दिन धूमधाम से पूजा-अर्चना किया जाता है. विद्वान पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना होती है गांव के अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर दो कपटी दूध और लावा रखा जाता है, इस बीच स्थानीय कुल देवी देवताओं की पूजा-अर्चना शुरू की जाती है. पूजा-अर्चना के दौरान ही एक भारी सी चमक होती है एवं कपटी उलट जाती है, जिसका रहस्य अभी तक कोई नहीं जान पाया है. कई बार कोशिश भी की गयी तो केमरे में सिर्फ एक चमक दिखाई देता है, इसके अलावा कुछ नहीं आता है. बताया जाता है कि दूध नाग देवता पी जाते हैं एवं कपटी उलट जाती है. इस गांव के हरिहर प्रसाद सिंह के वंशज के द्वारा मंदिर में दूध लावा उपलब्ध कराया जाता है, इसके अलावा उन लोग मंदिर में पूजा के लिए दूध लावा नहीं दे सकते हैं. वही मंदिर में सरकारी पूजा-अर्चना के लिए बाबा जी उर्फ संदीप नारायण सिंह के वंशज के घर से सभी सामग्री को उपलब्ध कराया जाता है, मंदिर के पुजारी शंभू पांडेय द्वारा श्री शेषनाग मंदिर में विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा के दौरान दूर-दूर से लोग वहां पहुंचते हैं पूजा के दौरान एक मेल जैसा आयोजन भी किया जाता है, जिसमें लोग पहुंचकर वहां के मेला का पूरी तरह लुफ्त उठाते हैं, पूजा-अर्चना सुबह शाम दोनों टाइम की जाती है.

नाग पंचमी को लेकर कटहल एवं आम से पटा बाजार

नाग पंचमी को लेकर कटहल एवं आम से पूरा बाजार पट चुका है, शहर की विद्यापीठ चौक एवं नयी बाजार के पटना रोड स्थित सब्जी मंडी में खरीदारों की भीड़ देखी गयी है. बाजार में 20 प्रति किलो कटहल एवं 60 रुपये प्रति किलो दूधिया मालदा आम की बिक्री हो रही है. वहीं 30 से 40 अन्य किस्म के आम प्रति किलो बेचा जा रहा है. नाग पंचमी को लेकर लोगों द्वारा लजीज व्यंजन की तैयारी में भी लगे हुए हैं, लजीज व्यंजन तैयार करने के लिए लोगों द्वारा खरीदारी की गयी है, खिचड़ी परोस एवं जनरल स्टोर में खरीदारों की भीड़ देखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें