हलसी थाना क्षेत्र के सिरखिंडी पुल के समीप मिला शव
शव का
कुसुमतार निवासी इंद्रदेव पासवान की पत्नी सारो देवी के रूप में हुई पहचान
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरखिंडी पुल के समीप सामे नदी में एक महिला का शव तैरते हुआ मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. अज्ञात महिला के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ी पड़ी. कुछ लोग महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिये जाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग गंगा नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं. लोगों द्वारा हलसी थाना को सूचना दिया गया.
सूचना मिलते हैं अपर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन द्वारा एसआई गणेश रजक एवं पुलिस बल को भेजकर मामले का संज्ञान में लिया गया और कुसुमतार गांव से भी लोग वहां पहुंचे तो महिला की पहचान कुसुमतार निवासी स्व इंद्रदेव पासवान के 80 वर्षीय पत्नी सारो देवी के रूप में पहचान हुई है. वहीं स्वर्ग इंद्रदेव पासवान के पुत्र नंदलाल पासवान एवं नारायण पासवान भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते हैं अपने मां की पहचान किया तो हलसी थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई करते हुए पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान नंदलाल पासवान, नारायण पासवान एवं बहू बिंदु देवी व मंदोदरी देवी ने बताया कि सुबह शौच करने के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची थी, जिसको लेकर हमलोग भी खोजबीन कर रहे थे तो, वहीं करीब 12 बजे जानकारी मिल की नदी में पुल के पास एक महिला का शव मिला है तो देखने के लिए पहुंचे तो शव की पहचान किया, उनकी मां मिली. उन्होंने कहा कि उनकी मां मानसिक रूप से बीमार थी. शव को लेकर घर चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है