लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के दोनों विधानसभा 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय के कुल 102 सेक्टर पदाधिकारी व 102 सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में निर्वाचन कार्यों की प्रगति, मतदान केंद्रों की सुविधाओं और तकनीकी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में पिपरिया, सूर्यगढ़ा, चानन, लखीसराय, बड़हिया, रामगढ़ चौक और हलसी प्रखंडों के सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक प्रारंभ होने से पूर्व जिला निर्वाचन प्रशासन द्वारा सभी 204 पदाधिकारियों की ऑनलाइन परीक्षा ली गयी, जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन दिये गये. समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिश्र ने सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए त्रुटियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के उल्लंघन पर जवाबदेह पदाधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी को निष्पक्ष, पारदर्शी व त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बार दोनों विधानसभाओं के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. इसके लिए प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी को तकनीशियन उपलब्ध कराया जायेगा. जो मतदान केंद्रों पर जाकर उपकरणों की स्थापना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही, संभावित संवेदनशील क्षेत्रों, व्यक्तियों या समूहों को चिन्हित करने तथा उनकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को ईसीआई ऐप डाउनलोड कर उसे सक्रिय करने का निर्देश दिया ताकि फील्ड भ्रमण के दौरान जीपीएस लोकेशन और मतदान केंद्रों की जानकारी रिकॉर्ड की जा सके. उन्होंने आदेश दिया कि अगले दो दिनों में सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण कर नोटकैम से फोटो लेकर कंट्रोल रूम को भेजें. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तकीम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

