पीरीबाजार. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. यहां गुरुवार को मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मतदान को लेकर सारी तैयारी पूर्ण हो गयी है. बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाला चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया व बरियारपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुग्धम में मतदान होना है. बताया जा रहा है कि करीब 10 वर्षों के बाद उक्त दोनों को मतदान केंद्र बनाया गया है. पूर्व में वोटरों को मतदान करने के लिए पांच किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुसहरी आना पड़ता था. अब उत्क्रमित मध्य लठिया कोड़ासी को मतदान केंद्र बनाया गया है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया में कार्यरत बीएलओ निवास सिंह ने बताया कि यहां का मतदान केंद्र संख्या 232 है. यहां लठिया के कुल तीन टोला तथा घोघी कोड़ासी, तुमनी आदि गांव के कुल 1056 मतदाता यहां मतदान करेंगे. मतदान में दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की जा चुकी है. स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है कि अब उनको मतदान करने के लिए पांच किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी होगी. लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

