स्वीप कोषांग के द्वारा पिपरिया प्रखंड के पिपरिया पंचायत में किया गया नुक्कड़ नाटक मतदाताओं को मतदान के लिए दिलायी गयी शपथ लखीसराय.विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र व वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के दिशा निर्देश में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान, नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का शुरुआत पिपरिया प्रखंड अंतर्गत पिपरिया पंचायत के पिपरिया दियारा गांव से किया गया. नुक्कड़ नाटक में कलाकारों के द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता से संबंधित गीत गाकर व नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया. साथ ही कैंडल जलाकर मतदाता शपथ भी दिलाया गया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर कुल चार टीम तैयार किया गया है. जिसके द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ और बहिष्कृत बूथ या गांव में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों एवं सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को संबोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए है. अपने घर परिवार और आस पड़ोस के सभी लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने का अपील करना है. साथ ही अपने अपने पोषक क्षेत्रों में सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाने का भी आग्रह किया गया. मौके पर जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका नूतन भारती, अन्नू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी, चंद्रकला देवी, संजिला नोनिया, भारती कुमारी, मालती कुमारी, कुसुम कुमारी सहित कई अन्य मतदाता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

