लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा जिले में अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक विरासत लाली पहाड़ी पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी, सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, पुलिस प्रेक्षक बूरुगी राजा कुमारी एवं व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक तथा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य मतदान दिवस पर वोटरों को मतदान हेतु प्रेरित करना व शत-प्रतिशत मतदान की संकल्पना को जमीनी रूप से व्यवहारिक बनाना था. इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मूल शक्ति जनता के मत में निहित है. उन्होंने कहा कि विकास, सुशासन, सक्षम व उत्तरदायी शासन व्यवस्था की मजबूत नींव नागरिकों की भागीदारी पर आधारित है. अतः प्रत्येक मतदाता स्वयं मतदान करें. अपने परिवार, पड़ोस, समाज एवं परिचितों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें. विद्यालयी बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रेरक गीतों ने वातावरण को मतदान के उत्सव में परिवर्तित कर दिया. बच्चों ने लोकतंत्र की शान है, हर वोट की पहचान है, पहले मतदान फिर जलपान तथा उम्र 18 पूरी हो तो वोट देना जरूरी हो जैसे नारों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया. गायक पंकज भारती द्वारा प्रस्तुत वोट डालने जाना है हमें वोट डालने जाना है गीत तथा बड़हिया विद्यालय के बच्चों द्वारा गाया गया गीत सजनी चला वोटवा गिरावा गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. जिलाधिकारी द्वारा भी एको वोट नहीं छूटे तोहार बहनी गीत प्रस्तुत कर जन सहभागिता व जन उत्साह को और अधिक जीवंत बनाया. कार्यक्रम में सेविका, सहायिका व जीविका दीदियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, सहूलियत, आवश्यक प्रबंध तथा सुविधा–युक्त मतदान केंद्र सुनिश्चित किये गये हैं, ताकि प्रत्येक मतदाता निर्भय, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. कार्यक्रम में स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना पांडे, शिक्षकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

