21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विकास बने राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सूर्यगढ़ा के प्रखंड अध्यक्ष

राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार द्वारा शुक्रवार को जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के जकड़पुरा निवासी विजय महतो के पुत्र विकास कुमार को प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार द्वारा शुक्रवार को जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के जकड़पुरा निवासी विजय महतो के पुत्र विकास कुमार को प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया. इस दौरान लखीसराय विधानसभा के पूर्व विधायक फुलेना सिंह व अन्य ने विकास कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं विकास कुमार के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर सक्रिय सहभागिता से पार्टी को जुझारू, संघर्षरत व मजबूत करने का दृढ़ संकल्प लिया. —————– राहुल कुमार बनाये गये आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय) पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष लखीसराय. आप सबकी आवाज(राष्ट्रीय) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सूर्यगढ़ा प्रखंड निवासी राहुल कुमार को पार्टी का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल से पार्टी को मजबूत करने व लोगों को संगठन से जोड़कर पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की बात कही है. ———- वार्षिक परीक्षा में 30 बच्चों ने प्राप्त किया शत-प्रतिशत अंक लखीसराय. सदर प्रखंड अंतर्गत रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन के द्वारा बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल 2025 को घोषित किया. जिसमें विषयवार सौ पूर्णांक की वार्षिक परीक्षा में 30 से अधिक बच्चों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया. स्कूल निदेशक मुकेश कुमार ने बच्चों को रिपोर्ट कार्ड व एक किटकैट टॉफी के साथ आगे की पढ़ाई में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, 30 से अधिक छात्र-छात्राएं मानस कुमार, देवेश, सुकृति, भव्या, ईशानवी, सक्षम, सृष्टि, आयुष, देवराज, प्रेम कुमार, शालिनी, रुचिका, सूरज, मो इमरान, अमृत राज, आरुष कुमार, राजवर्धन, अभिषेक, प्रशांत रंजन, आडविक कुमार, वैष्णवी, हर्षवर्धन, खुशी कुमारी, गुलशन, करीना कुमारी, अमन, अवनीश, युवराज, विवेक, आलिया प्रवीण व माधव कुमार ने सौ पूर्णांक में शत-प्रतिशत अंक पाने में सफल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel