11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घोघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर वाहनों की जा रही जांच

घोघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर वाहनों की जा रही जांच

हलसी. विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. घोंघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर हलसी थाना बल एवं अर्धसैनिक बलों के सहयोग से चार पहिया व दोपहिया वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी ली गयी. गाड़ियों की डिक्की, कागजात सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी कड़ी कर दी गयी है. ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर कार्रवाई की जा सके. खासकर अन्य जिलों को जोड़ने वाली सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों एवं थाना बलों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इससे कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने व मतदाताओं में विश्वास कायम करने के मद्देनजर रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है. — चेकपोस्ट पर पुलिस ने चार युवकों को शराब के नशे में किया गिरफ्तार बड़हिया. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़हिया वाहापर पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चार युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों में समस्तीपुर जिला के उजियारपुर निवासी 29 वर्षीय प्रशांत कुमार व समस्तीपुर निवासी प्रशांत कुमार, बेगूसराय जिला निवासी ऋषभ भारती, छपरा जिला निवासी विकास कुमार शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखना और मतदाता सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. इस अभियान का उद्देश्य शराब के नशे में वाहन चलाने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों को रोकना व चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाये रखना है. स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं. मांग कर रहे हैं कि चुनाव तक इस तरह की सतत निगरानी जारी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel