सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के समीप शुक्रवार की घटना बाइक सवार लोग किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी गांव से बेगूसराय के जा रहे थे शाम्हो थाना क्षेत्र के जगन सैदपुर गांव सूर्यगढ़ा के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान बाइक के पीछे बैठी 52 वर्षीय सुनीता देवी की हुई मौत सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 12 बजे अज्ञात चार चक्का वाहन बाइक में पीछे से टक्कर मारता फरार हो गया. हादसे में किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी निवासी विजय यादव की पत्नी 52 वर्षीय बाइक सवार महिला सुनीता देवी की सूर्यगढ़ा एक निजी क्लीनिक में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. पुलिस द्वारा मृतका के शव का सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना को लेकर बरौनी फ्लैग दुर्गा स्थान के रहने वाले अदालत यादव के पुत्र बाइक चालक छोटू कुमार ने बताया कि मृतका सुनीता देवी उनकी सास थी. वे बाइक से अपनी सास को लेकर बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन सैदपुर गांव जा रहे थे. जहां मृतका सुनीता देवी का मायका है. खर्रा गांव के समीप लखीसराय की ओर से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही अज्ञात चार चक्का वाहन बाइक में पीछे से टक्कर मारता फरार हो गया. बाइक पर बाइक चालक एवं मृतका सुनीता देवी के अलावे दो बच्चे भी थे. सुनीता देवी बाइक पर सबसे पीछे बैठी थी. टक्कर के बाद सुनीता देवी बाइक से नीचे जमीन पर गिर गई. उनके सिर में चोट आयी. घायल सुनीता देवी को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लीनिक जगदंबा सेवा सदन लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद मृतका का ब्रेन हेमरेज हो गया. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा पुलिस स्थानीय जगदंबा सेवा सदन पहुंची. कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. अपार थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है. चार चक्का वाहन की तलाश की जा रही है. मामले को लेकर अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

